Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजस्थान में पलटेगा मौसम, कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

04:24 AM Jan 10, 2025 IST | Himanshu Negi

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ रही है। उत्तर भारत के कई इलाकों समेत उत्तर प्रदेश, दिल्ली औऱ राजस्थान में कोहरे की मोटी चादर छाई रही। कोहरे की चादर से विज़िबिलिटी कम हो गई है जिससे यातायात की गति धीमी हो गई। वहीं राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने से मौसम बदलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है।

 राजस्थान के कई जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 11 जनवरी 2025 को राजस्थान के जोधपुर, शेखावाटी औऱ बिकानेर जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ने के भी आसार है। साथ ही 11 जनवरी  2025 को घना कोहरा छाया रहेगा और जयपुर, बीकानेर औऱ भरतपुर में ओले गिरने की भी संभावना है

राजस्थान में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की सर्द हवाओं का असर राजस्थान में हो रहा है। जिससे राजस्थान में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से भी राजस्थान में बारिश, ओले गिरना औऱ घने कोहरे की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article