टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शहनाज गिल को लेकर अली जफर को हुई ये गलतफहमी, एक्टर ने कह डाली ये बड़ी बात!

शहनाज गिल को बिग बॉस के बाद इतना फेम मिला कि अब बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानता है। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को शहनाज के बारे में बहुत बड़ी गलतफहती हो गई थी।

03:28 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

शहनाज गिल को बिग बॉस के बाद इतना फेम मिला कि अब बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानता है। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को शहनाज के बारे में बहुत बड़ी गलतफहती हो गई थी।

शहनाज गिल को बिग बॉस के बाद इतना फेम मिला कि अब बच्चा- बच्चा उन्हें पहचानता है। इस शो ने शहनाज की किस्मत ही पलट दी। इस शो के बाद उन्हें एक तरफ करोडो फैंस का प्यार मिल रहा है, वही दूसरी तरफ शहनाज को काम को लेकर भी कोई कमी नहीं है। अब तो वो बॉलीवुड मे भी डेब्यू करने वाली है। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर को शहनाज के बारे में बहुत बड़ी गलतफहती हो गई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान अली जफर ने बताया कि जब उन्होंने शहनाज का नाम सुना, तो उन्हें लगता था कि शहनाज गिल कोई पाकिस्तानी लड़की है। अली जफर ने उनके इस तरह की सोच रखने की वजह भी बताई। अली जफर ने बताया, ‘शहनाज बड़ा पाकिस्तानी सा नाम है। ये शहनाज गिल कौन हैं? क्या ये कोई पाकिस्तानी हैं? फिर मैंने उन्हें देखा, तो उनकी शक्ल भी काफी लाहौरी टाइप शक्ल है।’
इसी इंटरव्यू मे पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने शहनाज गिल को लेकर और भी बहोत कुछ कहा। अली जफर ने यहां तक की शहनाज को एक बड़ा ऑफर भी दे दिया। अली जफर ने कहा कि अगर शहनाज गिल सुन रही हैं तो मैं उनके साथ अपने किसी सॉन्ग में कोलैबोरेट करना चाहूंगा। बता दें कि पिछले दिनों अली जफर काफी चर्चा में रहे थे जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने से इंकार किया था।
दरअसल पाकिस्तानी सिंगर अली जफर ने हंसते हुए इस बारे में कहा कि जब वो शाहरुख खान के साथ काम करते हैं तो बड़ी प्रॉब्लम हो जाती है। 
वही फैंस को तो अब इस बात का इंतज़ार है कि वो कब शहनाज गिल और अली ज़फर को साथ देख पाएंगे। बता दे शहनाज जितनी अच्छी एक्टिंग करती है उससे कही ज़्यादा अच्छा गाना जाती है। ऐसे मे दोनों मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।  
Advertisement
Advertisement
Next Article