Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

7 नहीं सिर्फ 4 फेरे लेकर रणबीर की पत्नी बनी हैं आलिया भट्ट, जानिए क्यों?

बॉलीवुड की मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया और रणबीर ने अपने शादी में सिर्फ 4 ही फेरे लिए हैं। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर ने शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात की जगह चार फेरे लिए और इस 4 फेरों के पीछे की वजह खुद आलिया के भाई ने बताई हैं।

11:49 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया और रणबीर ने अपने शादी में सिर्फ 4 ही फेरे लिए हैं। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर ने शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात की जगह चार फेरे लिए और इस 4 फेरों के पीछे की वजह खुद आलिया के भाई ने बताई हैं।

5 साल की लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार कल यानी 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए।  रणबीर-आलिया के फैंस को इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था और 14 अप्रैल को वो लम्हा आ ही गया जब आलिया-रणबीर ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। लेकिन क्या आपने कभी सुना हैं की शादी में किसी जोड़े ने 7 की जगह सिर्फ 4 फेरे ही लिए हैं। ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्यों की बॉलीवुड की मोस्ट एडोरेबल कपल आलिया और रणबीर ने अपने शादी में सिर्फ 4 ही फेरे लिए हैं। जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी आलिया-रणबीर ने शादी की एक परंपरा को बदलते हुए सात की जगह चार फेरे लिए और इस 4 फेरों के  पीछे की वजह खुद आलिया के भाई ने बताई हैं। तो क्या रहीं हैं वजह जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में। 
Advertisement
राहुल भट्ट ने बताई बड़ी बात 
दरसल एक मीडिया ग्रुप से बातचीत के दौरान राहुल भट्ट ने कहा, ‘रणबीर-आलिया ने अपनी शादी में 7 नहीं 4 फेरे लिए हैं। उनकी शादी में एक विशेष पंडित थे।  ये पंडित कई सालों से कपूर परिवार के साथ हैं। तो उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया। जहां  एक होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो ये सब वास्तव में बहुत काफी आकर्षक था।  मैं एक ऐसे घर से ताल्लुक रखता हूं  जहां कई धर्मों के लोग हैं।  रिकॉर्ड के लिए 7 फेरे नहीं, बल्कि 4 फेरे लिए गए और मैं चारों फेरों के दौरान वहीं मौजूद था.’ 
बेटी को विदा कर महेश भट्ट दिखे इमोशनल 
वही शादी की सारी रश्में  खत्म होने के बाद आलिया के पिता महेश भट्ट काफी इमोशनल दिखे। और मीडिया से बातचीत के दौरान महेश भट्ट ने अपने इमोशन्स को किसी तरह  कन्ट्रोल करते हुए कहा, ‘कौन कहता है कि परियों की कहानियों के सच होने की उम्र खत्म हो गई है?’ और महेश भट्ट द्वारा बोली गयी ये लाइन सुनने के बाद ये कहने की जरूरत नहीं है कि दुल्हन के पिता काफी खुश और संतुष्ट लग रहे थे कि उनकी बेटी का घर बस गया है।

नीतू कपूर ने किया रिसेप्शन पार्टी का खुलासा 
वही  शादी के बाद अब सबको ये इंतज़ार है कि अब रिसेप्शन कब होगा? जहां शादी के सभी रस्मों रिवाज़ खत्म होने के बाद नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ मीडिया के सामने आईं।  जहां  उन्होंने पैपराज़ी को थैंक्यू कहा और आलिया और रणबीर को ढेर सारा प्यार भी दिया।  वहीं  इस दौरान जब पैपराज़ी ने उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है।  बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए। 
Advertisement
Next Article