For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Chhaava' की मुरीद हुईं Alia Bhatt, Vicky Kaushal के शानदार अभिनय को नहीं भूल पा रही एक्ट्रेस

Vicky Kaushal के ‘Chhaava’ में अभिनय से Alia Bhatt हुईं मंत्रमुग्ध

01:30 AM Feb 19, 2025 IST | Anjali Dahiya

Vicky Kaushal के ‘Chhaava’ में अभिनय से Alia Bhatt हुईं मंत्रमुग्ध

 chhaava  की मुरीद हुईं alia bhatt  vicky kaushal के शानदार अभिनय को नहीं भूल पा रही एक्ट्रेस

मराठा साम्राज्य के गौरव संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ देखी और विक्की कौशल के अभिनय की सराहना की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘छावा’ के एक पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से प्रभावित हैं और उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं

आलिया भट्ट ने हाल ही में ‘छावा’ फिल्म देखी, जो उन्हें बहुत पसंद आई. उन्होंने विक्की कौशल की एक्टिंग की सराहना की. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर ‘छावा’ से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. आलिया भट्ट ने बताया कि वह विक्की कौशल के अभिनय से बहुत प्रभावित हुई हैं और छावा फिल्म में उनके काम को भूल नहीं पा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘विक्की कौशल आप क्या हैं? छावा में आपकी दमदार परफॉर्मेंस को भूल नहीं पा रही हूं.’

200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का धमाल जारी है और इसने अभी तक 171 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

‘छावा’ फिल्म की स्टार कास्ट

बताते चलें कि मैडॉक फिल्म्स ने ‘छावा’ का निर्माण किया है. इसमें अक्षय खन्ना ने मुगल शहंशाह औरंगजेब का रोल निभाया है. आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीरराव मोहिते की भूमिका में हैं. दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है, जबकि डायना पेंटी ने औरंगजेब की बेटी जीनत-उन-निसा बेगम का रोल किया है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×