Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Alia Bhatt Love & War :‘Love & War’ में Alia Bhatt का रेट्रो लुक लीक, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

04:55 PM Oct 18, 2025 IST | Sneha Rai
Alia Bhatt Love & War- Source : Social Media

Alia Bhatt Love & War : Love & War’ में आलिया भट्ट का लीक लुक: रेट्रो अंदाज़ में दिखीं बेमिसाल

Alia Bhatt Love & War

Advertisement
Alia Bhatt Love & War- Source : Social Media

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'Love & War' से जुड़ा लीक हुआ लुक, जिसमें वह बेहद रेट्रो और एथेरियल (स्वप्न-सदृश) अवतार में नजर आ रही हैं। यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही है, और उनके साथ आलिया की यह दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले दोनों ने गंगूबाई काठियावाड़ी में साथ काम किया था।

लीक लुक में आलिया का अंदाज़

Alia Bhatt Love & War- Source : Social Media

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया को सिल्वर शिमरी साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज़ और रेट्रो हेयरस्टाइल में देखा गया। उनका लुक 1960-70 के दशक की फिल्मों से प्रेरित लग रहा है। बड़ी-बड़ी बालों की फुल-ऑन वॉल्यूम स्टाइल, न्यूड मेकअप और हल्के झुमके उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे हैं।

इस लुक से आलिया का एक नया रूप सामने आया है — जो अब तक की उनकी मॉडर्न गर्ल-नेक्स्ट-डोर छवि से बिलकुल अलग है। एक फैन ने कमेंट किया "आलिया इस लुक में एकदम जैकी केनेडी जैसी लग रही हैं, क्लासिक और ग्रेसफुल।"

फिल्म की कहानी और सेटिंग

Love & War एक पीरियड लव स्टोरी है, जो युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। लीक हुई सेट फोटोज़ में रणबीर कपूर को एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म जैसी ड्रेस में देखा गया है — सफेद शर्ट, नीली पैंट और क्लीन कट मूंछों के साथ।

सेट डिज़ाइन, वेशभूषा और लुक से साफ है कि फिल्म को एक बेहद भव्य और स्टाइलिश अंदाज़ में पेश किया जा रहा है — बिल्कुल भंसाली के क्लासिक अंदाज़ में।

फैंस और सोशल मीडिया का रिएक्शन

Alia Bhatt Love & War- Source : Social Media

Alia Bhatt  के लुक पर फैंस का रिएक्शन काफी मिला-जुला रहा। कुछ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ये उनका अब तक का सबसे ग्रेसफुल लुक है, जबकि कुछ ने ये भी कहा कि वो इस रेट्रो सेटिंग में थोड़ी मिसफिट लग रही हैं।

एक यूज़र ने Reddit पर लिखा “बहुत स्टाइलिश और क्लासिक लुक है, पर आलिया इसमें थोड़ी आउट ऑफ प्लेस लग रही हैं।”

वहीं कुछ का मानना है कि यह लीक शायद जानबूझकर किया गया है ताकि फिल्म के प्रति हाइप और उत्सुकता बढ़ाई जा सके।

Alia Bhatt retro look : क्यों खास है यह लुक?

Alia Bhatt Love & War- Source : Social Media

भंसाली की फिल्मों की सबसे बड़ी खूबी उनकी विज़ुअल अपील होती है। इस लुक से साफ है कि 'Love & War' भी एक विज़ुअली ग्रैंड फिल्म होगी।

आलिया की ट्रांसफॉर्मेशन: आलिया का यह रेट्रो अवतार उनके करियर में एक नया मुकाम साबित हो सकता है।

रणबीर-आलिया साथ में: रियल लाइफ कपल को एक पीरियड रोमांस में देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा।

वॉर और रोमांस का मेल: फिल्म में युद्ध और प्रेम की समानांतर कहानी देखने को मिलेगी, जो शायद 'वीर-ज़ारा' या '1942: A Love Story' जैसी फील दे सकती है।

फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है और इसकी रिलीज़ डेट 20 मार्च 2026 तय की गई है। अभी फिल्म के किसी लुक या टीज़र को आधिकारिक रूप से रिलीज़ नहीं किया गया है, लेकिन लीक तस्वीरों ने दर्शकों में काफी उत्सुकता पैदा कर दी है।

अगर आलिया भट्ट का यह नया अवतार स्क्रीन पर भी उतना ही प्रभावी साबित होता है, जितना लीक तस्वीरों में नजर आ रहा है, तो 'Love & War' उनके करियर की एक और माइलस्टोन फिल्म बन सकती है।

Also Read :Shah Rukh Salman Aamir together : 35 सालों में मिट गई तीनों खान्स के बीच दूरियाँ – Aamir बोले मतभेद थे… अब कर सकते हैं साथ काम

 

Advertisement
Next Article