Cannes 2025 में Alia Bhatt ने किया शानदार डेब्यू, विंटेज गाउन में Red Carpet पर आई नजर
कान्स में आलिया का विंटेज गाउन और इंडियन स्टाइल का जलवा
कान्स 2025 में आलिया भट्ट ने अपने विंटेज गाउन में रेड कार्पेट पर शानदार डेब्यू किया। रिया कपूर द्वारा स्टाइल किए गए इस लुक में आलिया ने सॉफिस्टिकेटेड ग्लैमर और रोमांटिक टच के साथ भारतीय संस्कृति का भी परिचय दिया। उनका काला टीका और मिनिमल जूलरी ने उन्हें और भी आकर्षक बना दिया।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जहां एक ओर ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ से सुर्खियों में रहीं, वहीं दूसरी ओर सभी की नजरें इस साल एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस के डेब्यू पर टिकी थीं और वो थीं आलिया भट्ट। मेट गाला के बाद यह पहली बार था जब कपूर खानदान की बहू कान्स के रेड कार्पेट पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने जा रही थीं। बता दें, कुछ समय तक इस बात को लेकर सवाल बना हुआ था कि आलिया इस साल फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी या नहीं, लेकिन 23 मई की रात आलिया ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

किसने किया आउटफिट डिजाइन
जैसे ही आलिया भट्ट की तस्वीरें रेड कार्पेट से सामने आईं, सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो गया। फैंस उनकी खूबसूरती और एलीगेंस के दीवाने हो गए हैं। बता दें, इस खास मौके के लिए आलिया को रिया कपूर ने स्टाइल किया है, जिन्होंने जाह्नवी कपूर के लुक को भी कान्स के लिए तैयार किया था। आलिया का यह अंदाज बेहद सिंपल पर ड्रामेटिक और अट्रैक्टिव नजर आया।

मल्टी-लेयर्ड रफल डिटेलिंग
आलिया भट्ट ने इस इवेंट के लिए Schiaparelli के कस्टम हाउते काउचर स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन से एक विंटेज ऑफ-शोल्डर बस्टियर गाउन चुना। इस गाउन को ईक्रू शैंटिली लेस एम्ब्रॉयडरी, ऑर्गेंजा और इनैमल से तैयार किए गए फूलों से सजाया गया है। गाउन की हेमलाइन पर मल्टी-लेयर्ड रफल डिटेलिंग की गई है जिसमें आइवरी मूसलीन, ट्यूल और क्रेपलीन की लेयर्स शामिल हैं, जो पूरे लुक को एक ड्रीमी फील दे रही थीं।

आलिया का क्लासिक लुक
गाउन के कॉरसेट बैक पर डोरी से बनी डिजाइन और फ्लोर-स्वेपिंग ट्यूल ट्रेन ने इस पहनावे को और भी रॉयल बना दिया। खास बात ये रही कि ब्लश पिंक फ्लोरल डीटेलिंग और स्ट्रैप्स पर की गई बारीक कढ़ाई ने गाउन में एक रोमांटिक टच जोड़ दिया। यह लुक न सिर्फ क्लासिक था बल्कि उसमें एक सॉफिस्टिकेटेड ग्लैमर भी झलक रहा था।
Barbie look: Nitanshi Goel की तरह लगना चाहती है Princess तो देखें ये fashionable ड्रेस
मिनिमल जूलरी लुक
आलिया ने अपने इस खूबसूरत आउटफिट को मिनिमल जूलरी के साथ बैलेंस किया। उन्होंने वाइट पर्ल स्टड इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को बेहद सटल रखा, जिससे सारा फोकस उनके गाउन और ग्रेसफुल स्टाइल पर रहा। वहीं उनका मेकअप पिंकिश टोन में था जो उनकी स्किन पर एक फ्रेश ग्लो ला रहा था।

कान के पीछे काला टीका
सबसे खास बात यह रही कि आलिया ने अपने लुक में इंडियन टच को जोड़ते हुए कान के पीछे काला टीका भी लगाया, जो बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है। यह छोटी-सी लेकिन दिल छू लेने वाली डिटेल उनके इंडियन रूट्स की एक झलक है। उन्होंने बालों को मिडिल पार्टिंग में sleek बन में स्टाइल किया, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं आलिया के इस लुक के बाद कहा जा सकता है कि देर से ही सही लेकिन आलिया भट्ट ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू से फैंस का दिल जीत लिया।

Join Channel