टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विदेश में RRR के लिए SS Rajamouli ने जीता बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड, Alia Bhatt ने खास अंदाज में दी बधाई

एसएस राजामौली को प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला है। जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एसएस राजामौली को बधाई दी और कहा कि एनवाईएफसीसी में फिल्मकार को पुरस्कृत करना दुनिया भर में उनकी गौरव की यात्रा की शुरुआत है।

12:45 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

एसएस राजामौली को प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला है। जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एसएस राजामौली को बधाई दी और कहा कि एनवाईएफसीसी में फिल्मकार को पुरस्कृत करना दुनिया भर में उनकी गौरव की यात्रा की शुरुआत है।

साउथ अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म को ना केवल भारत बल्कि जापान में भी बहुत पसंद किया गया। साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं अब एस एस राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ अवार्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। 
एस एस राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ में उनकी फिल्म आरआरआर के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है। पश्चिमी देशों में फिल्म ‘आरआरआर’ दर्शकों को आकर्षित कर रही है।  ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ (एनवाईएफसीसी) ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवॉर्ड विनर्स की घोषणा की। 
वहीं ‘आरआरआर’ के  ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि “एसएस राजामौली को प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। हम कितने खुश और गौरवान्वित हैं, यह बताने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं। ‘आरआरआर’ को यह सम्मान देने के लिए हम जूरी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
वहीं फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर एसएस राजामौली को बधाई दी और कहा कि एनवाईएफसीसी में फिल्मकार को पुरस्कृत करना दुनिया भर में उनकी गौरव की यात्रा की शुरुआत है। वहीं जूनियर के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्विटर पर दिल का इमोजी पोस्ट कर इस खबर पर प्रतिक्रिया भी दी।
बता दें कि मार्च 2022 में रिलीज हुई आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। आरआरआर में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन भी अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म आरआरआर ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। 
Advertisement
Advertisement
Next Article