Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Alia Bhatt की फैमिली बनी उनके लिए मुसीबत, मां की वजह से 'Brahmastra' को बायकॉट करने की मांग

इनमें से कुछ फिल्मों के बायकॉट होने की वजह एक्टर-एक्ट्रेसेज के पास्ट में दिए गए बयान भी शामिल है। हाल ही में ट्विटर पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बायकॉट ‘ब्रह्मास्त्र’ हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है। आइए जानते है फिल्म के बायकॉट करने की मांग की वजह क्या है।

03:55 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

इनमें से कुछ फिल्मों के बायकॉट होने की वजह एक्टर-एक्ट्रेसेज के पास्ट में दिए गए बयान भी शामिल है। हाल ही में ट्विटर पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बायकॉट ‘ब्रह्मास्त्र’ हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है। आइए जानते है फिल्म के बायकॉट करने की मांग की वजह क्या है।

बॉलीवुड फिल्मों को इन
दिनों सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का सामना करने पड़ रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा
’, ‘लाइगर’, ‘रक्षाबंधन, ‘शमशेरा’, इस साल रिलीज हुई लगभग सभी
फिल्मों का यही हाल रहा है। इन बायकॉट की वजह से फिल्मों को भारी नुकसान का भी
सामना करना पड़ा है। ऊपर लिखी सभी फिल्में बाक्स आफिस पर फ्लाप साबित हुई जिसकी एक
वजह बायकॉट ही है। वहीं, इनमें से कुछ फिल्मों के बायकॉट होने की वजह में एक्टर-एक्ट्रेसेज
के पास्ट में दिए गए बयान भी शामिल है। हाल ही में ट्विटर पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बायकॉट ‘ब्रह्मास्त्र’ हैशटैग ट्रेंड भी कर
रहा है। आइए जानते है फिल्म के बायकॉट करने की मांग की वजह क्या है।

Advertisement

9 सिंतबर को ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले से फिल्म कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा
हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। बता दें कि
बायकॉट करने की मांग एक या दो वजहों से नहीं बल्कि चार बड़ी वजह है। सोशल मीडिया
पर यूजर्स इन वजहों को बताते हुए बायकॉट की मांग कर रहे है।

पहली वजह-

11 साल पहले रणबीर
की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ की वजह से लोग ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट की मांग कर रहे
हैं। दरअसल फिल्म
रॉकस्टार
 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म के इस सीन
में रणबीर मंत्रों के लहजे में गाली देते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स को ये सीन
रास नहीं आ रहा और अब इसपर आपत्ति जताते हुए लोग बायकॉट की मांग कर रहे हैं।

दूसरी वजह-

बता दें कि सोशल
मीडिया पर रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 11 साल पुराना है। इस वायरल
वीडियो में रणबीर बता रहे हैं कि उन्हें रेड मीट मटन और पाया खाना बहुत पसंद है।
इसके अलावा वह ये भी कह रहे हैं कि उन्हें प्रतिबंधित मांस (बीफ) खाना भी बेहद
पसंद है। रणबीर के इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन रहे हैं।

तीसरी वजह-

रणबीर संग फिल्म
में आलिया भट्ट भी नजर आने वाली है। इस फिल्म से दोनों कपल पहली बार बड़े पर्दे पर
एकसाथ नजर आने वाले हैं। लेकिन आलिया की मां सोनी राजदान की एक बयान से फिल्म को
बायकॉट करने की मांग की जा रही है। 3 साल पुराने इस बयान में सोनी राजदान ने कहा
था कि वे अगर पाकिस्तान में रहतीं तो ज्यादा खुश होतीं।

चौथी वजह-

एक बार फिर आलिया
की फैमिली की वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। दरअसल
आलिया के भाई राहुल भट्ट ने 26/11 हमले के मास्टर माइंड डेविड हेडली की मदद की थी।
अब सोशल मीडिया पर फिर से इस मामले को उछालते हुए ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉयकॉट करने की
मांग की जा रही है। इसके साथ ही आलिया के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट को भी
विवाद में घसीटा गया है।

Advertisement
Next Article