Alia Bhatt Skin Care Tips: आलिया भट्ट के ग्लोंइग स्किन का राज हैं उनका ये स्किन केयर रुटीन
आलिया भट्ट के ग्लोइंग स्किन का राज, जानें उनका स्किन केयर रूटीन
05:01 AM Apr 07, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की स्किन काफी चमकदार दिखती है। बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस की स्किन फ्लॉलेस नजर आती है। उनके इस ग्लोइंग स्किन का राज हैं उनका स्किन केयर रुटीन
एक्ट्रेस जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। यह स्किन पर जमे प्रदुषण और धूल-मिट्टी को जेंटली साफ करता है
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक्ट्रेस अच्छे टोनर का इस्तेमाल करती हैं
स्किन ऑयली न हो इसके लिए आलिया भट्ट लाइटवेट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं
धूप से स्किन को बचाए रखने के लिए एक्ट्रेस लाइटवेट SPF50 सनस्क्रीन अप्लाई करती हैं
चहरे की फाइन लाइन को कम करने के लिए एक्ट्रेस नियासिनमाइड सीरम का इस्तेमाल करती हैं
इसके अलावा एक्ट्रेस की हेल्दी डाइट और वॉटर इनटेक उनकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है
Healthy Tea Varieties: दूध वाली चाय छोड़ें, इन 6 तरह की हेल्दी चाय की ले चुस्की
Advertisement