Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आलिया भट्ट ने ‘कैट’ के साथ कराया फोटोशूट, रणबीर कपूर की बहन और मां ने ऐसा दिया रिएक्शन

आलिया ने अपनी शादी में अपने और रणबीर के परिवार के अलावा अपनी बिल्ली के साथ भी पोज देते हुए फोटोशूट कराया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरों का बंच शेयर किया है, जिसमें पहली तस्वीर में उनकी गोद में उनकी कैट एडवर्ड नजर आ रही है।

05:57 PM Apr 23, 2022 IST | Desk Team

आलिया ने अपनी शादी में अपने और रणबीर के परिवार के अलावा अपनी बिल्ली के साथ भी पोज देते हुए फोटोशूट कराया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरों का बंच शेयर किया है, जिसमें पहली तस्वीर में उनकी गोद में उनकी कैट एडवर्ड नजर आ रही है।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के
हो चुके हैं। इस वक्त आलिया और रणबीर अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए देश के
अलग-अलग हिस्सों में हैं। लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर
खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आलिया ने शादी के करीब एक हफ्ते बाद अपनी वेडिंग एल्बम
से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिनमें उनकी बिल्ली नजर आ रही है।

Advertisement

आलिया ने अपनी
शादी में अपने और रणबीर के परिवार के अलावा अपनी बिल्ली के साथ भी पोज देते हुए
फोटोशूट कराया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरों का बंच शेयर
किया है
, जिसमें पहली तस्वीर में उनकी गोद में उनकी कैट एडवर्ड नजर आ
रही है।

इस तस्वीर में
दुल्हन बनीं आलिया जहां गोद में अपनी बिल्ली को देखते हुए स्माइल दे रही हैं वहीं
एडवर्ड के नजरें कैमरे पर टिकी हैं। इसके अलावा अपनी बाकि दो तस्वीरों में आलिया
अकेले कैमरे को पोज देती दिख रही है हलांकि उसमें उनकी बड़ी सी वेडिंग रिंग ने सबका
ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

आलिया ने इन
तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- कैट ऑफ ऑनर।
एक्ट्रेस की पोस्ट पर
सेलिब्रिटीज के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं रिद्धिमा कपूर सहानी भी अपनी भाभी
आलिया की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रही हैं। उन्होंने खूब सारे हार्ट इमोजी के
साथ कॉमेंट कर लिखा-
माय मोस्ट ब्यूटिफुल गर्ल

बता दें कि करीब 5 साल के रिलेशनशिप
के बाद हाल ही में
14 अप्रैल को आलिया और रणबीर ने शादी रचाई। शादी के लिए
उन्होंने कोई डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान नहीं किया बल्कि अपने घर
वास्तुमें रचाई, जिसका जिक्र आलिया ने
अपने पिछले पोस्ट में भी किया था।

वैसे शादी के बाद
ये जोड़ा सीधे अपने-अपने काम पर वापस लौट गया है। जहां आलिया अपनी आने वाली फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग राजस्थान में कर रही हैं। इस फिल्म में
उनके साथ गली बॉय स्टार रणवीर सिंह नजर आने वाले है।  तो वहीं रणबीर फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए
मनाली में हैं, इस फिल्म में वह पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ
स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

 

 

 

Advertisement
Next Article