Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Alia Bhatt White Saree Looks: गणतंत्र दिवस पर पहनें आलिया भट्ट जैसी सफेद साड़ियां

08:52 AM Jan 25, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

इस फोटो में व्हाइट कलर के फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ में आलिया भट्ट बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

उन्होंने सिंपल ग्लोइंग मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया है, खासतौर पर कानों में झुमके कमाल लग रहे हैं

कॉकटेल पार्टी के लिए आलिया भट्ट का ये ऑफ व्हाइट चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी परफेक्ट है, साड़ी को आलिया ने राउंड नेक प्लेन ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है

जो उन्हें सिंपल और एलिगेंट लुक दे रहा है। साइड पार्टिंग के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है और उसे फूलों से सजाया है

गोल्डन टच मेकअप के साथ उन्होंने कानों में स्टोन स्टडेड कुंदन के झुमके पहने हुए है और माथे पर बिंदी लगाई है

फोटो में आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का पतला बॉर्डर वाला व्हाइट शिफॉन साड़ी पहना है, इस आउटफिट को उन्होंने ब्लैक कलर के डीप नेकलाइन वाले चोली कट ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है, उनके ब्लाउज़ में सफेद रंग की पाइपिंग भी है

आलिया ने हाथों में अंगूठी और कानों में बड़ा ऑक्सीडाइज झुमका पहना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है, कोहल आई मेकअप के साथ उन्होंने बालों में चोटी बनाई है

साथ ही उसे फैंसी हेयर पिन से सजाया है, माथे पर काले रंग की बिंदी लगाए हुए आलिया भट्ट बेहद प्यारी लग रही हैं

आलिया भट्ट ने गोल्डन लेस बॉर्डर वाला ऑफ व्हाइट शिफॉन साड़ी पहना है, इस आउटफिट को उन्होंने मैचिंग एंब्रॉयड्रेड स्ट्रैपी राउंड नेक ब्लाउज़ के साथ कैरी किया है

कानों में आलिया ने पोल्की टॉप्स इयरिंग्स पहना है और माथे पर काले रंग की बिंदी लगाई है। शाइनी मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने बोल्ड लिप शेड चुना है और अपने चिक बॉन्स को ब्रॉन्ज हाई लाइटर से हाई लाइट किया है

साइड पार्टिंग हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने बालों में लाल रंग का फूल लगाया है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है

गोल्डन चौड़े बॉर्डर वाले फ्लोरल व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में आलिया भट्ट बेहद हॉट लग रही हैं, इस शिफॉन साड़ी को उन्होंने प्लेन एल्बो लेंथ वाले डीप वी नेक ब्लाउज़ के साथ पहना है

मिनिमल शाइनी मेकअप के साथ आलिया ने ग्लॉसी लिप शेड चुना है और माथे पर बिंदी लगाई है, मल्टीकलर्ड ऑक्सीडाइज्ड जूलरी से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है

Saree Designs For Women At Age 40: साड़ी के ये डिजाइंस आपको दिखा सकते हैं उम्र में 5 वर्ष कम

Advertisement
Next Article