दोस्त की शादी के लिए बेस्ट हैं आलिया भट्ट के ये लहंगा डिजाइन, आप भी लें इंस्पिरेशन
पेस्टल कलर इस वक्त काफी ट्रेंड में है. इसलिए आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं
इसके लिए आप आलिया भट्ट का ये सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहन सकती है
आलिया के इस लहंगे में ओवरऑल सिल्वर वर्क है जो काफी ज्यादा हाईलाइट हो रहा है
रात की शादी के लिए ये कलर और डिजाइन काफी अच्छा रहेगा
गोल्डन कलर इस वक्त लड़कियों को खूब पसंद आ रहा है, आलिया भट्ट ने भी इस कलर का एक बेहतरीन लहंगा पहन चुकी हैं
आप भी आलिया से इंस्पिरेशन ले कर ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं
गोल्डन कलर के के इस लहंगे के साथ ही आलिया ने वी-नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है, साथ ही मैचिंग की ज्वलेरी पहनी है
लहंगा हर फैब्रिक में काफी अच्छा लगता है, ऐसे में किसी छोटे फंक्शन या किसी फेस्टिवल के लिए आप आलिया भट्ट के इस वॉयलेट कलर के बांधनी प्रिंट लहंगे को चुन सकती हैं
आलिया भट्ट का पिंक और व्हाइट कलर का ये कंट्रास्ट लहंगा हर उम्लर की महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है
आप इसमें अपनी पसंद के मुताबिक कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन सेलेक्ट कर सकती हैं, ये डिजाइन दिन और रात दोनों फंक्शन के लिए बेस्ट है