आलिया-रणबीर को मिला स्पेशल वेडिंग गिफ्ट, दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऐसे में आलिया-रणबीर का एनिमल लव देखकर एनिमल राहत एनजीओ ने इस नवविवाहित जोड़े को एक खास उपहार दिया है। एनजीओ के इस स्पेशल गिफ्ट का दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने स्वागत किया है। इस खूबसूरत जोड़े को मिलने वाले इस अनोखे वेडिंग गिफ्ट पर सबकी नजरें टिक गई हैं।
बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
इस कपल ने अपनी शादी को बड़ी ही सादगी से अंजाम दिया है जिसे देखकर अभी तक सब
हैरान है। आलिया-रणबीर दोनों ही एनिमल लवर्स हैं और इसी वजह से रणबीर ने अपनी बारात
के लिए घोड़े का यूज नहीं किया था।
ऐसे में दोनों का एनिमल लव देखकर एनिमल राहत एनजीओ ने इस नवविवाहित जोड़े को
एक खास उपहार दिया है। एनजीओ के इस स्पेशल गिफ्ट का दुल्हन की बहन पूजा भट्ट ने स्वागत
किया है। इस खूबसूरत जोड़े को मिलने वाले इस अनोखे वेडिंग गिफ्ट पर सबकी नजरें टिक
गई हैं।
वैसे तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कई तरह के वेडिंग गिफ्ट मिले हैं, लेकिन
एनिमल राहत एनजीओ का तोहफा अब तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट होने वाला है। दरअसल, एनिमल वेलफेयर एनजीओ ने एक घोड़ा और घोड़ी की अविभाज्य जोड़ी को आलिया-रणबीर
का नाम दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों घोड़ों को अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू
किया गया था।
एनिमल राहत एक एनजीओ है जो घोड़ों के लिए मुफ्त सहायता प्रदान करता है जो
गाड़ियां खींचते हैं या शादियों में उपयोग किए जाते हैं। घोड़ों के अलावा गधे और
बैलों को भी एनजीओ द्वारा हेल्प की जाती है। राहत के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ
नरेश उप्रेती ने बताया कि ‘आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने बड़े दिन को
हॉर्स-फ्री रखना चुना।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘एक शादी किसी के
लिए भी एक आदर्श अवसर है, एक शादी एक नई शुरुआत का प्रतिनिधित्व करती है और चूंकि इन घोड़ों की एक नई शुरुआत हुई है, एनिमल राहत ने सोचा कि उनका नया जीवन आलिया
भट्ट और रणबीर कपूर की एक साथ पति और पत्नी की यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करने
का सही तरीका होगा।’
एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एनजीओ की पोस्ट को रिपोस्ट करते
हुए उनके इस स्पेशल गिफ्ट की तारीफ की हैं। पूजा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा-
‘ये बिल्कुल कमाल है!’ आलिया बहन पूजा की ही तरह उनकी मां सोनी राजदान
ने भी इस पोस्ट को रिपोस्ट किया है।
रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,
रणबीर और आलिया की फैमली एक के बाद एक शादी की अनसीन फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट कर
रहे हैं, बता दे कि अपनी शादी में एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था जिसमें वो
किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी वहीं रणबीर भी व्हाइट शेरवानी में किसी शहजादे जैसे
लग रहे थे।