Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घर के पीछे देखे Aliens, इंसानों से बिल्कुल अलग आए नजर, परिवार ने सुनाई आपबीती, जानकर लोग हुए हैरान

परिवार ने मई में पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होनें एलियंस को देखा है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे एलियन ही थे। जो परिवार को अपनी बड़ी आँखों से घूरकर देख रहे थे। वे मनुष्य नहीं थे। 100 % मनुष्य नहीं थे। साथ ही, एक इंटरव्यू में कुछ ड्राइंग बनाकर दिखाया कि वे देखने में कैसे नजर आ रहे थे।

05:10 PM Sep 14, 2023 IST | Nikita MIshra

परिवार ने मई में पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होनें एलियंस को देखा है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे एलियन ही थे। जो परिवार को अपनी बड़ी आँखों से घूरकर देख रहे थे। वे मनुष्य नहीं थे। 100 % मनुष्य नहीं थे। साथ ही, एक इंटरव्यू में कुछ ड्राइंग बनाकर दिखाया कि वे देखने में कैसे नजर आ रहे थे।

अमेरिका की संसद में एलियंस की लाश दिखाई दी, जिससे पूरी दुनिया हैरान है। विशेषज्ञ भी इसका मतलब नहीं समझ पा रहे हैं। उस बीच, लास वेगास में एक परिवार ने कहा कि बाहरी लोग मतलब कि एलियंस कुछ समय पहले धरती पर आए थे, जिससे लोगों के बीच खलबली मच गई है। 8–10 फीट लंबे एलियन को उन्होनें घर के पीछे देखा है। अपने दावे के पक्ष में कुछ चित्र भी उनके जरिए दिखाए गए है। 
Advertisement
क्या है एलियंस के पीछे का रहस्य?
एक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ने मई में पुलिस को फोन किया और कहा कि उन्होनें एलियंस को देखा है। उन्हें पूरा यकीन है कि वे एलियन ही थे। जो परिवार को अपनी बड़ी आँखों से घूरकर देख रहे थे। वे मनुष्य नहीं थे। 100 % मनुष्य नहीं थे। साथ ही, एक इंटरव्यू में कुछ ड्राइंग बनाकर दिखाया कि वे देखने में कैसे नजर आ रहे थे।
देखने में इंसानों से थे पूरी तरह अलग 
परिवार के सबसे छोटे बेटे जोशुआ का कहना है कि मुझे विश्वास है कि मैंने कुछ ऐसा देखा जो पृथ्वी से तो बिल्कुल नहीं है। घर के पीछे वाली जगह में दो बड़े एलियंस उतरे वो भी अपने स्पेसशिप से बाहर निकले। वे अजीब लग रहे थे। वे बाड़ पर चढ़ रहे थे जब हम बाहर आए उन्हें देखने तब। उनकी लंबाई सामान्य लोगों से अधिक थी। उनके दांत और कान चमकदार एंटीना की तरह दिख रहे थे। देखने से लग रहा था कि जैसे उनके पास नाक ही नहीं है। 
एलियंस के घूमने की आवाज़ सुनाई दी 
एंजल ने कहा कि हमने आसमान से कुछ गिरने की आवाज सुनी, जिसमें एक अलग तरीके की रोशनी भी देखी गई है। ऐसा लगा कि कोई बम या भारी चीज जमीन पर गिरी है। जब हम देखा, पीछे सब कुछ धुंधला दिखाई दिया। फिर कुछ लोगों का टहलना सुनाई दिया। एक एलियन अपने स्पेसशिप से बाहर निकला। उनके पास एक गेंद थी, जिससे प्रकाश निकलता था। एक एलियन अपने पैर मोड़कर खड़ा हुआ भी नज़र आया। एलियन की शक्ल के बारें में ज़िक्र करते हुए उसने कहा कि उनके पैर अजीब लग रहे थे। आंखों और चेहरे दोनों काफी बड़े थे। उसका पेट हिलता हुआ देखकर मैं उसकी तेज और गहरी सांसें सुन प् रहा था।आपको बता दें कि उपहास के डर से परिवार अंडरग्राउंड हो गया था। महीनों तक ये परिवार अनजान रहा। इतने समय बाद जा कर इन लोगों ने अब पूरी कहानी बता दी है।
Advertisement
Next Article