For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अलीगढ़: ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग, छह दमकल गाड़ियां तैनात

सरसौल में ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

03:46 AM Dec 20, 2024 IST | Aastha Paswan

सरसौल में ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

अलीगढ़  ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग  छह दमकल गाड़ियां तैनात

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को अलीगढ़ के सरसौल में एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेज दी गईं।

ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में लगी आग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में आग लग गई। इस दौरान करीब 6 दमकल गाड़ियां तैनात हुई और आग पर काबू पा लिया। CFO ने बताया, “सरसौल में एक इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप है, जो ट्रांसफार्मर के लिए है और यहां आग लगने की सूचना मिली थी। दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।” सीएफओ ने आगे बताया कि आग की तीव्रता को देखते हुए चार अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। फिलहाल कुल छह गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

मौके पर 6 दमकल गाड़ियां तैनात

उन्होंने बताया, “आग बड़ी थी, इसलिए चार और गाड़ियां बुलाई गईं और फिर दूसरे जिलों से भी और गाड़ियां बुलाई गईं। फिलहाल 6 गाड़ियों से आग बुझाने का काम चल रहा है। फिलहाल 70% आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और लगातार काम जारी है।” आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

(News Agency)

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×