Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रूस और यूक्रेन के विवाद में उलझें रहें सभी देश, इजराइल ने सीरिया पर कर दिया मिसाइल अटैक

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की खबर पर पूरी दुनिया के देशों की नजर टिकी हुई थी।

01:18 PM Feb 23, 2022 IST | Desk Team

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की खबर पर पूरी दुनिया के देशों की नजर टिकी हुई थी।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव की खबर पर पूरी दुनिया के देशों की नजर टिकी हुई थी। सभी को आशंका थी की रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इस बीच इजराइल ने सीरिया पर मिसाइल से अटैक कर दिया। इजराइल ने बुधवार सुबह सीरिया के दक्षिण हिस्से में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमला किया। यह जानकारी सीरिया के सरकारी मीडिया की ओर से दी गई। एक सैन्य अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यह हमला इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से यह हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन सैन्य ठिकाने को जरूर इससे नुकसान पहुंचा है।
Advertisement
हाल ही में पहले भी सीरिया पर किया था हमला 
इजराइल ने ऐसा ही एक हमला बीते सप्ताह भी किया था। उस समय इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिण इलाके में किया था।  हालांकि इस हमले में भी किसी की मौत नहीं हुई थी। बुधवार को लिए गए मिसाइल हमले के बारे में इजराइल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। गृह युद्ध से जूझ रहे सीरिया को इजरायली हमलों ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। हालांकि इजरायल इस  बात से इनकार करता रहा है कि उसने सीरिया सरकार के ठिकानों पर किसी तरह का हमला किया है।  
पिछले वर्ष भी हुआ था हमला 
यहूदी देश इजराइल का कहना है कि ईरान समर्थित आतंकी संगठनों ने उस पर कई हमले किए हैं। इजराइल ने आरोप लगाता रहा है कि उसके पड़ोसी देश लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह शामिल है। यह संगठन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रहा है। पिछले वर्ष भी इजराइल में एक युद्ध हुआ था। यह युद्ध हमास नामक आतंकी संगठन द्वारा इजराइल पर रॉकेट हमले किए जाने के बाद शुरू हुआ था। जिसमे कई लोगों की मौत हुई थी।  
Advertisement
Next Article