W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी बुजुर्ग प्रदूषण से बचें

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब सभी बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र के साथ उन्हें मस्त, व्यस्त, खुशहाल बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है।

03:28 AM Nov 02, 2022 IST | Kiran Chopra

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब सभी बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र के साथ उन्हें मस्त, व्यस्त, खुशहाल बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है।

सभी बुजुर्ग प्रदूषण से बचें
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब सभी बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र के साथ उन्हें मस्त, व्यस्त, खुशहाल बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। कोविड-19 से संबंधित नियमों का मोटे तौर पर पालन न होने से अभी कोरोना का प्रभाव पूरी तरह थमा नहीं। हमारे सदस्यों के लिए अभी भी बहुत सावधानी से रहने तथा स्वास्थ्य नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखना जरूरी है। दिल्ली व आसपास अभी बहुत प्रदूषण है। वायु प्रदूषण के कारण अभी सुबह की सैर भी सम्भल कर करें। अभी मौसम बदल रहा है इसलिए विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि के रूप में कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर निगरानी रखने की बहुत जरूरत है। अभी हमने वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाएं तो खोली हैं।
Advertisement
मुझे मालूम हो रहा है शाखाएं खुलने पर फिर से खुशियां लौट रही हैं। आप सबने मिलकर अपनी-अपनी शाखा में सारे त्यौहार भी मनाए हैं। मुझे मालूम है शाखा में आकर वरिष्ठ सदस्यों का खूब मनोरंजन होता है और वे भी पूरी उमंग व उत्साह से क्लब की गतिविधियों में भाग लेते हैं, खुशियां पाते हैं, पर बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि सब्र का फल मीठा होता है। अभी हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ समाज हित में थोड़ी सावधानी व संयम की जरूरत है। अभी बहुत से शहरों से वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की शाखाएं खोलने की प्रार्थना है। हम समय आने पर अवश्य खोलेंगे परन्तु अभी थोड़ी देर हमें देखना है कि प्रदूषण कम हो जाए, बीमारियों में ठहराव आ जाए। बहुत से सदस्य चाह रहे हैं कि मैं उनको घूमाने के लिए बाहर लेकर जाऊं। मेरा वायदा है अवश्य लेकर जाऊंगी, परन्तु अभी कुछ महीने इंतजार कीजिए। हां यह जरूर कहूंगी कि अपनी शाखा की मीटिंग में अपने स्वास्थ्य को देखकर अपनी जिम्मेदारी से आएं और एक बात अवश्य है कि आपको अपने कार्ड जरूर पहन कर आने हैं।
यह आप सबकी सेफ्टी के लिए बहुत आवश्यक है।
हैल्थ इज वैल्थ दैन हैैप्पीनैस-तो आओ सब मिलकर प्रण लें कि अपनी-अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे और अपने आपको स्वस्थ, मस्त और व्यस्त रखेंगे। द्य
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×