Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जेब में हाथ डाले स्टाइल से चलते दिखे नन्हें तैमूर, करीना और सैफ को छोड़ तैमूर पर अटकी सबकी निगाहें

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने यूरोप वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी। यह कपल पूरे एक महीने बाद यूरोप में छुट्टियां बिताने के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं। करीना,सैफ और दोनों बेटों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें तैमूर के लुक के चर्चे हर जगह हो रहे है ।

12:42 PM Jul 24, 2022 IST | Desk Team

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने यूरोप वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी। यह कपल पूरे एक महीने बाद यूरोप में छुट्टियां बिताने के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं। करीना,सैफ और दोनों बेटों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें तैमूर के लुक के चर्चे हर जगह हो रहे है ।

बॉलीवुड
अभिनेत्री करीना कपूर खान
अपने परिवार के साथ बीते कई दिनों से यूरोप में जमकर छुट्टियां बिता रही थी। करीना कपूर ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की थी। यह परिवार पूरे एक महीने
बाद यूरोप में छुट्टियां बिताने के बाद मुंबई वापस लौट आए हैं। करीना , सैफ और दोनों बेटों को मुंबई
एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें तैमूर के लुक के चर्चे हर जगह हो रहे है ।

Advertisement

करीना और सैफ
अपने बच्चों के साथ बीते एक महीने से यूरोप में फैमिली टाइम स्पेंड कर रहे थे । यह  परिवार पहले यूके और उसके बाद इटली में वेकेशन एंजॉय करते स्पॉट किया गया । करीना
कपूर खान सोशल मडिया पर काफी एक्टिव रहती है और करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने
परिवार के साथ यूरोप में बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर की थी। फैंस ने भी
यह तस्वीरें जमकर लाइक की । करीना फिलहाल अपने परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय करने
के बाद अपने घर मुंबई वापस आ गई है।

इंस्टाग्राम पर
एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर करीना
कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूर और जहांगीर
को स्पॉट किया गया
। यह परिवार हाल ही में
यूरोप से छुट्टियां मना कर वापस आया है । इस दौरान
तैमूर के लुक ने सभी का दिल जीत लिया। वीडियो में करीना और सैफ
काफी अच्छे लग रहे है, लेकिन तैमूर ने सारा ध्यान अपनी और खींच लिया
। वीडियो में तैमूर ग्रे कलर की टीशर्ट और बेलैक पैंट पहने
है । इसके साथ ही
जेब में हाथ
डालकर बड़े ही स्टाइल से चलते नजर आ रहे है।


तैमूर जहां जाते
है वहां पूरी लाइमलाइट उन्हीं पर रहती है । तैमूर का यह कूल और स्टाइलिश अंदाज फैंस
को काफी पसंद आया है । एक यूजर ने कमेंट किया
, ‘ बहुत क्यूट और देखो उसकी स्टाइल’,
 किसी ने
लिखा,
स्वैग देख रहे हो’, तो किसी यूजर ने लिखा, तैमूर इज अ रियल रॉकस्टारतैमूर के इसी अंदाज पर फैंस भी जमकर उन पर प्यार लुटा रहे है ।


हाल ही में करीना
कपूर के यूके वेकेशन से एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें एक फोटो को देखकर सब बोलने
लगे कि करीना तीसरी बार मां बनने वाली है । इस खबर को खारिज करते हुए करीना कपूर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में एक
पोस्ट के जरिए लोगों को जवाब दिया था। करीना का यह इंस्टाग्राम पोस्ट जमकर वायरल हुआ था
जिसमें वह कहती है
ये पास्ता और वाइन का
कमाल है। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं
, सैफ पहले ही देश
की जनसंख्या बहुत बढ़ा चुके हैं।
करीना का इस फनी
तरीके से जवाब देने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था।

Advertisement
Next Article