पाकिस्तान से सभी आयात पूरी तरह प्रतिबंधित, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बताया जरूरी कदम
बीजेपी सांसद ने आयात प्रतिबंध को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के आयात — चाहे वे सीधे हों या अप्रत्यक्ष — पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध तात्कालिक रूप से प्रभावी कर दिया गया है। इस निर्णय की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल ने इसे “आवश्यक और समयानुकूल कदम” बताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ व्यापारिक प्रतिबंध नहीं है, बल्कि यह भारत की आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति का स्पष्ट संदेश है। पाल ने कहा कि इस हमले में मासूम लोगों को उनके बच्चों और पत्नियों के सामने मौत के घाट उतार दिया गया, और यह स्पष्ट रूप से सीमा पार से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना की शह पर किया गया कृत्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा देश इन घटनाओं से आहत है और पीड़ितों के आंसुओं का बदला ज़रूर लिया जाएगा।
मोदी सरकार की कड़ी कार्रवाई
पाल ने बताया कि सरकार ने तुरंत कड़े कदम उठाए हैं — जिसमें पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात और ट्रांजिट को रोकना, उनके जहाजों को भारतीय तटों पर प्रवेश से रोकना और अन्य व्यापारिक संपर्कों को समाप्त करना शामिल है।
पाकिस्तान की धमकियों को बताया खोखला
बीजेपी सांसद ने पाकिस्तान की प्रतिक्रियाओं को “खाली धमकियां” करार दिया और कहा कि ऐसे कदमों से यह साबित होता है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा। जगदंबिका पाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीति को अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है और दुनिया भारत के साथ खड़ी है।
व्यापार प्रतिबंध की आधिकारिक अधिसूचना जारी
शनिवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, “विदेश व्यापार (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1992 की धारा 3 और 5 तथा विदेशी व्यापार नीति 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आयात प्रतिबंधित किया जाता है।”