Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

निकिल सहित सभी अलौह धातुएं उछलीं

NULL

10:04 AM Jan 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली: लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की चौतरफा लिवाली चलने से पूरे सप्ताह तेजी की ज्वाला भडक़ती रही। वहां निकिल 619 डॉलर, टिन 550 डॉलर एवं अल्यूमीनियम 300 डॉलर प्रति टन छलांग लगा गये। अन्य अलौह धातुएं भी वहां तेजी लिये बंद हुईं, जिससे घरेलू कम्पनियों में भी सभी कच्चे व तैयार माल बढ़ गये। सदर बाजार में निकिल 40 रुपए एवं टिन इंगट 18 रुपए किलो बढ़ गये। कॉपर, पीतल, एल्यूमीनियम मेें भी इसी अनुपात में तेजी का रुख बना रहा।

आलोच्य सप्ताह बड़े सटोरियों की लंदन मैटल एक्सचेंज मेें हाजिर व फरवरी-2018 की लिवाली बनी रही, जिससे निकिल 12021 से छलांग लगाकर 12640 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गयी। स्थानीय अलौह धातु बाजार में भी एकतरफा हाजिर माल की कमी बनी रही, जिससे 30 रुपए और उछलकर रसियन निकिल प्लेट के भाव 840/850 रुपए प्रति किलो हो गये। गौरतलब है कि एक पखवाड़े के अंतराल इसमें 80 रुपए की उल्लेखनीय तेजी यहां आ चुकी है। इसके अलावा टिन इंगट भी एलएमई में 19450 से बढक़र 20000 डॉलर प्रति टन हो जाने से यहां भी 18 रुपए बढक़र 1375 रुपए प्रति किलो हो गया।

एल्यूमीनियम भी एलएमई में भारी तेजी आने से बड़ी कम्पनियों द्वारा 7/8 रुपए किलो बढ़ा दिये जाने से बाजार में भी छलांग लगा गया। एल्यूमीनियम के विभिन्न स्क्रैप 4/8 रुपए बढक़र बर्तन 131 रुपए, पुर्जा 112 रुपए, रॉड 161/168 रुपए एवं वायर स्क्रैप 155 रुपए पर जा पहुंचे। एलएमई में कॉपर भी 7035 से बढक़र 7282 डॉलर पर पहुंच जाने से यहां भी 6 रुपए की बढ़त पर आरमेचर 434 रुपए एवं पट 429 रुपए हो गये, लेकिन अंतिम दिन ग्राहकी कमजोर होने एवं मुनाफावसूली बिकवाली से एक रुपये की नरमी लिये बाजार बंद हुआ।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article