Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक शुरू, सरकार और सेना के साथ खड़ा विपक्ष
सर्वदलीय बैठक में Operation Sindoor पर सरकार की जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई की पूरी जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब सीमा पर तनाव बढ़ा है और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में 13 नागरिकों की जान गई है। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात की जानकारी देने के बाद हुई। फिर गृह मंत्रालय और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी दलों को बताया कि यह अभियान कैसे सटीक, संतुलित और गैर-उकसावे वाला था।
25 मिनट में 9 ठिकाने तबाह: सेना ने दिखाई रणनीतिक दक्षता
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच कार्रवाई कर 24 मिसाइलों की मदद से नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। इन ठिकानों में मुरिदके, बहावलपुर, सियालकोट, मुज़फ़्फराबाद और कोटली के आतंकी शिविर शामिल थे। हमले इस तरह किए गए कि किसी नागरिक को नुकसान न हो।
राजनीतिक दलों का समर्थन: सरकार और सेना के साथ खड़ा विपक्ष
बैठक में मौजूद सभी दलों ने एक सुर में भारतीय सेना के साहस और सटीकता की सराहना की। नेताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा और आतंक के खिलाफ लड़ाई में राजनीति नहीं, एकता जरूरी है। कई विपक्षी नेताओं ने सेना की कार्रवाई को राष्ट्रहित में ठोस कदम बताया।
Operation Sindoor: पाकिस्तान में हलचल, PoK में तबाही – भारत की जवाबी कार्रवाई से फैली खलबली
बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय नजरें भारत-पाक संबंधों पर
सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी हालात पर नजर रखे हुए है। कई देशों ने संयम बरतने की अपील की है, जबकि कुछ ने भारत के आतंक के खिलाफ सख्त रुख को समर्थन भी दिया है।