Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anupam Kher की 'Tanvi The Great' का फर्स्ट लुक, 23 साल बाद निर्देशक बन की वापसी

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का फर्स्ट लुक रिलीज, दिल से जुड़ी कहानी

04:06 AM Apr 20, 2025 IST | IANS

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ का फर्स्ट लुक रिलीज, दिल से जुड़ी कहानी

अनुपम खेर 23 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशक के रूप में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बताया कि यह कहानी उनके दिल और आत्मा से निकली है। फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी ने संगीत दिया है और इसका निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है।

अनुपम खेर ने 23 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापसी की है। उन्होंने बताया कि तन्वी की कहानी उनके दिल और आत्मा से निकली है और वह फिल्म से जुड़ी किस्से-कहानियां प्रशंसकों को सुनाते रहेंगे। फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी ने संगीत दिया है और इसका निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है।

इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “मुझे 23 साल लग गए निर्देशक की टी-शर्ट दोबारा पहनने में! पहली फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ को डायरेक्ट करना मुझे अच्छा लगा था। मेरा जो सामर्थ्य था, उस हिसाब से फिल्म बनाई थी, पर उस फिल्म की कहानी मेरी नहीं थी। ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी मेरे दिल और आत्मा से निकली है, और फिर पिछले 23 साल में जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया भी है। अब फिल्म के रिलीज होने तक आपको ‘तन्वी’ से जुड़ी बातें, कहानियां और किस्से बताता रहूंगा! परेशान न होना! यह मार्केटिंग भी है और प्यार भी!”

हाल ही में अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ मेकिंग की झलक दिखाई थी और बताया था कि हर कहानी के पीछे बेहतरीन कहानीकार होते हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वह कलाकारों को शॉट्स के बारे में समझाते और टीम के साथ सीन पर चर्चा करते दिखे थे।

अनुपम की मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया है। खास संदेश से सजी फिल्म के केंद्र में अनुपम खेर के ‘दिल का टुकड़ा’ तन्वी है।

‘तन्वी द ग्रेट’ की पहली झलक शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था, “फर्स्ट लुक, मैंने आज से लगभग चार साल पहले ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म बनाने का फैसला किया था और फिर इसे लिखने और बनाने में मुझे चार साल लग गए! लेकिन अब धीरे-धीरे और ढेरों प्यार के साथ आप लोगों के साथ मेरे ‘दिल के टुकड़े’ को शेयर करने का समय आ गया है!”

अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी ने संगीत दिया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article