For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer Singh बर्थडे से पहले इंस्टाग्राम से गायब, डिलीट कीं सभी पोस्ट्स! फैंस में बढ़ी बेचैनी

04:22 PM Jul 06, 2025 IST | Arpita Singh
ranveer singh बर्थडे से पहले इंस्टाग्राम से गायब  डिलीट कीं सभी पोस्ट्स  फैंस में बढ़ी बेचैनी

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक और एक्सपेरिमेंटल एक्टर्स में से एक Ranveer Singh ने एक बार फिर से अपने अनोखे अंदाज़ से सबको चौंका दिया है। रणवीर, जो 6 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, उससे एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम से गायब हो गए। उन्होंने अपने अकाउंट से न सिर्फ सारी पोस्ट डिलीट कर दी हैं बल्कि प्रोफाइल फोटो भी हटा दी है। इस कदम ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को ही चौंका दिया है।

इंस्टाग्राम से गायब रणवीर सिंह

रणवीर सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा से ही उनके स्टाइल, एनर्जी और फिल्मों के अपडेट्स से भरा रहता है। वह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं। ऐसे में अचानक सभी पोस्ट्स का हट जाना और प्रोफाइल पिक्चर का गायब होना वाकई चिंता का विषय बन गया है।

कई फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी चिंता जताई है। कुछ लोगों ने लिखा, “रणवीर सबकुछ डिलीट क्यों कर दिया? सब ठीक तो है?” वहीं कुछ लोग इसे एक प्रमोशनल स्ट्रैटेजी मान रहे हैं।

‘धुरंधर’ से जुड़ा है राज?

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक समय लिखा है – “12:12” और साथ ही दो क्रॉस तलवारों की इमोजी भी लगाई है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सब उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है।

‘धुरंधर’ एक मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म है जिसमें रणवीर के साथ आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन इस तरह का सोशल मीडिया अभियान फिल्म के प्रति उत्सुकता को बढ़ा रहा है।

‘डॉन 3’ भी है पाइपलाइन में

रणवीर सिंह के फैंस के लिए 2025 बहुत खास होने वाला है। ‘धुरंधर’ के अलावा वह ‘डॉन 3’ में भी नजर आएंगे। फरहान अख्तर की इस फिल्म में वह शाहरुख खान की जगह डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म पहले से ही चर्चा में है, और रणवीर का सोशल मीडिया एक्शन शायद इस फिल्म से भी जुड़ा हो।

सोशल मीडिया की ताकत

रणवीर सिंह का यह कदम ये भी दिखाता है कि कैसे आज के समय में स्टार्स अपने सोशल मीडिया को फिल्मों के प्रचार और अपने इमेज मेकओवर के लिए इस्तेमाल करते हैं। फैंस को चौंकाना, उत्सुक करना और सस्पेंस बनाए रखना – ये सब अब प्रमोशन का हिस्सा बन चुका है।

रणवीर सिंह का सोशल मीडिया से अचानक गायब होना जितना रहस्यमय है, उतना ही इंट्रिगिंग भी। बर्थडे पर क्या कुछ खास होने वाला है? क्या ‘धुरंधर’ या ‘डॉन 3’ से जुड़ा कोई धमाका होगा? इन सवालों के जवाब तो आने वाले कुछ घंटों में मिल जाएंगे, लेकिन एक बात साफ है – रणवीर सिंह फिर से सुर्खियों में हैं, और वो भी अपने अंदाज़ में!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×