Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने बनाया T20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक

NULL

07:17 PM Oct 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्‍लेबाज डेविड मिलर ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है। बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में मिलर ने शानदार बल्‍लेबाली करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है। मिलर ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्‍के लगाए। मिलर की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तय 20 ओवर में 224/4 का भारी-भरकम स्‍कोर खड़ा किया है। वह टी20 फॉर्मेट में 40 गेंदों के भीतर दो शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

Advertisement

मिलर ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में शतक ठोंका था, मगर वह घरेलू टूर्नामेंट था। आईपीएल में ही क्रिस गेल के नाम पर सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी के नाम दर्ज था। लेवी ने साल साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 47 गेंद में शतक जड़ा था।

इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत के केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के ही फॉफ डुपल्सी हैं। दोनों ने 46-46 गेंद पर शतक जड़ा है। राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरि़डा में 46 गेंद में शतक बनाया था।

वहीं डुप्लेसी ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जोहानेसबर्ग में खेले गए टी-20 में 46 गेंद में शतक जड़ा था।

पारी के दसवें ओवर में एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उस वक्त अफ्रीकी टीम का स्कोर 78 रन था। मिलर ने अमला के साथ मिलकर रन गति बढ़ाई। सबसे पहले 23 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके बाद अगले पचास रन बनाने के लिए मिलर ने केवल 12 गेंद खर्च की और टी-20 का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया। अपनी इस धुआंधार पारी में मिलर ने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। एक ओवर में मिलर ने 31 रन बनाए। सैफुद्दीन द्वारा किए पारी के 19 ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े और 31 रन बनाए।

उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाने में सफल हुई।

Advertisement
Next Article