पहाड़ों का करेंगे चहुमुखी विकास
NULL
कोटद्वार : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोखड़ा विकासखंड के तीन दिवसीय गवांणी महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, ऑल वेदर रोड़ और सस्ती हवाई सेवा से आमजन मानस को सस्ती दरों पर यातायात सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ इलाकों तक सड़कों का जाल बिछ चुका है। यातायात सुविधाओं में हर क्षेत्र में विकास का लाभ मिलेगा।
ग्रामोत्सव को शुभारंभ करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय उत्पादों में खासी दिलचस्पी ली। इस मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद महज ड़ेढ़ साल में राज्य में 2200 किमी. सड़कें बन चुकी हैं और 99.8 प्रतिशत गांवों का विछुतीकरण हो चुका है। प्रत्येक ब्लाक में एक नई 108 भेजी जा रही है। वहीं राज्य के सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जा रही हैं। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। राज्य को सात सौ करोड़ रूपए का पैकेज सगंध पौधों की खेती के लिए मिला है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने ग्रामीणों से चीड़ के पेडों से निकलने वाले लीसे से आर्थिकी मजबूत करने की अपील की।
सरकार और उद्योगों के बीच समन्वय के लिए बनेगी कमेटी : त्रिवेंद्र सिंह रावत
क्षेत्रीय विधायक एवं पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से की गई लगभग दो दर्जन मांगों पर सीएम ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव के बाद उन्हें पूरा कर दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने एडवेंचर टूरिज्म पर फोकस करते हुए बताया कि पर्यटन से सूबे का कायाकल्प किया जाएगा। सतपुली, खैरासैंण और स्यूंसी झीलों का निर्माण क्षेत्र के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ग्रामोत्सव समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रभारी जिलाधिकारी दीप्ति सिंह व एसएसपी जेआर जोशी मौजूद रहे।