For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर से दूर हो जाएंगी सभी परेशानियां, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, होली की रात कर लें ये छोटा सा टोटका

होली के दिन जरुर करें काली हल्दी के ये उपाय।

09:24 AM Mar 16, 2022 IST | Desk Team

होली के दिन जरुर करें काली हल्दी के ये उपाय।

घर से दूर हो जाएंगी सभी परेशानियां  मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा  होली की रात कर लें ये छोटा सा टोटका
होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। हिंदू धर्म में होली और इससे पहले होलिका दहन का विशेष महत्व है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च 2022 को किया जाएगा।जबकि इसके अगले दिन यानी 18 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।
Advertisement
भोजन में उपयोग की जाने वाली हल्दी के बारे में हम सभी जानते हैं। हल्दी की एक प्रजाति ऐसी भी है, जिसका उपयोग ज्योतिषीय उपायों में किया जाता है, वह है काली हल्दी।काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक माना जाता है। काली हल्दी के ये आसान से उपाय करके आप अपने जीवन की काफी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
Advertisement
अगर किसी कारण से शनि या राहु-केतु जैसे ग्रहों से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में होली की रात में काली हल्दी पीसकर उसमें रक्त चंदन मिलाकर टीका लगाएं। ऐसा करने से शनि, राहु और केतु की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी।
अगर बहुत कोशिश करने के बावजूद भी बिजनेस में आर्थिक उन्नति नहीं हो रही है तो ऐसे में होली कि दिन शुभ मुहूर्तत में व्यापार वाले स्थान पर हल्दी को पीसकर उसमें केसर और गंगाजल मिलाकर व्यापार स्थल पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं। ऐसा करने से धीरे-धीरे व्यापार में आर्थिक प्रगति होने लेगेगी।
होली की रात काली हल्दी को सिंदूर में रखकर उसे धूप दिखाकर कुछ सिक्के रखकर लाल कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। काली हल्दी के इस टोटके से धन में वृद्धि होने लगती है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×