For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Allahabad University के प्रोफेसर ने दिया विवादित बयान, 'भगवान राम और कृष्ण आज होते तो भेज देता जेल'

08:49 AM Oct 23, 2023 IST | NAMITA DIXIT
allahabad university के प्रोफेसर ने दिया विवादित बयान   भगवान राम और कृष्ण आज होते तो भेज देता जेल

Prayagraj: भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण पर विवादित बयान देने का एक नया मामला सामने आया है।बता दें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ कथित तौर पर भगवान राम और कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इस मसले पर रविवार को FIR दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक, ये प्रथिमिकी विश्व हिंदू परिषद(विहिप), हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की संयुक्त शिकायत पर रविवार शाम को दर्ज की गई।
कानून की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज
आपको बता दें विहिप के जिला संयोजक शुभम की तहरीर पर कर्नलगंज थाना में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने), 295-ए (किसी वर्ग के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सहायक प्रोफेसर हरिजन पर आरोप
दरअसल, सहायक प्रोफेसर हरिजन पर आरोप है कि वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ के माध्यम से आए दिन हिंदू समाज के देवी देवताओं पर अभद्र एवं नफरती टिप्पणी करके अपमानित करते हैं। इससे न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों में आक्रोश है, बल्कि हिंदू समाज आहत है।डॉ. हरिजन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "यदि आज प्रभु राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और यदि आज कृष्ण होते तो उनको भी जेल भेजता। "

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×