For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केरल में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, सत्तारूढ़ LDF ने किया इनकार

विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप से LDF ने अपने को किया किनारा

12:12 PM Oct 25, 2024 IST | Pannelal Gupta

विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप से LDF ने अपने को किया किनारा

केरल में विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप  सत्तारूढ़ ldf ने किया इनकार

Kerala: केरल में मीडिया में प्रकाशित उन खबरों से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है जिसके मुताबिक शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के एक विधायक ने दो विधायकों को अजित पवार नीत राकांपा में शामिल होने के बदले 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। अजित पवार नीत राकांपा इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में हैं। केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

50-50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश

राज्य मंत्री के कृष्णाकुट्अी (जदएस), ए के शशिद्रन (राकांपा) और के.बी. गणेश कुमार (केरल कांग्रेस बी) ने ऐसे किसी घटनाक्रम से इनकार किया है और दावा किया कि वाम मोर्चे में इस तरह की गतिविधि नहीं हुई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव विनय विश्वम ने कहा कि अगर इन आरोपों के पीछे कोई सच्चाई होगी तो इसमें संलिप्त होने वालों को एलडीएफ का हिस्सा होने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने मामले की समुचित जांच की मांग की। वाम नेताओं की यह प्रतिक्रिया मीडिया में प्रकाशित उन खबरों के बाद आई कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राकांपा (एसपी) विधायक थॉमस के थॉमस को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया क्योंकि उन्हें शिकायत मिली थी कि थॉमस ने एलडीएफ के दो विधायकों को पाला बदलने के एवज में 50-50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की थी।

भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन का हिस्सा

दोनों वाम दलों को कथित तौर पर राकांपा (अजित पवार) गुट में शामिल होने का न्योता दिया गया था जो भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन का हिस्सा है। विश्वम ने मीडिया में आई खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ यह एलडीएफ की राजनीति नहीं है। एलडीएफ के किसी भी विधायक को पैसे से खरीदे जाने के लिए तैयार नहीं होना चाहिए। देश के कई हिस्सों में खरीद-फरोख्त की राजनीति है और अपमानजनक है कि यह हमारे राज्य में भी आ गई है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए।’’

एलडीएफ के संयोजक ने घटना की जानकारी होने से किया इनकार

एलडीएफ के संयोजक टी पी रामकृष्णन ने भी ऐसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो गलत है। खबरों के मुताबिक राकांपा विधायक एवं एलडीएफ की सहयोगी थॉमस के थॉमस ने वाम विधायकों एंटोनी राजू (जनाधितिपत्य केरल कांग्रेस) और कवूर कुंजुमन (आरएसपी-लेनिनवादी)को पैसे देने की पेशकश की थी। थॉमस ने इस घटना की जानकारी होने से इनकार किया। थॉमस ने कहा, ‘‘ मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। यहां तक कुंजुमन ने भी कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि जल्द ही वह कुछ खुलासे करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×