इस घड़ियाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने कहा, 'यह है दुनिया का सबसे....'
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई भी तस्वीर और वीडियो वायरल हो जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर घड़ियाल की एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस तस्वीर पर यूजर्स
09:49 AM Feb 11, 2020 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई भी तस्वीर और वीडियो वायरल हो जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर घड़ियाल की एक तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस तस्वीर पर यूजर्स ने जमकर कमेंट भी किए हैं। बता दें कि पानी की लहरों के बीच घड़ियाल अपने बच्चों को किनारे पर ले जाती नजर आ रही है। ट्विटर यूजर्स को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है।
तस्वीर शेयर की आईएफएस ऑफिसर ने
ट्विटर पर इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने पोस्ट किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,सबसे अधिक सतर्क रहने वाला पिता..।
Advertisement
आईएफएस ऑफिसर ने यह भी बताया कि धृतिमान मुखर्जी ने अपने कैमरे में इस तस्वीर को कैद किया है। जिस समय यह तस्वीर ली गई उस समय चंबल नदी कई सारे जानवर पार कर रहे थे। इस प्रजाति को वापस से जिंदगी देने में संरक्षण के प्रयास में मदद कर रहे हैं और जब हम नदी संरक्षण की बात करते हैं तो उनके भविष्य के लिए भी बात करते हैं।
तस्वीर कैमरे में कैद की धृतिमान मुखर्जी ने
अब तक इस ट्वीट को ट्विटर पर 1.1 हजार रिट्वीट किया गया और 5.1 लाइक्स मिले हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये एक बहुत ही जिम्मेदार पिता हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वाकई में यह तस्वीर बहुत अच्छी है।
वहीं फोटो खिंचने के लिए धृतिमान मुखर्जी की कुछ लोगों ने तारीफ की। बता दें कि ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने रिट्वीट किया था। इस वीडियो में दिखा रहा था कि कैसे एक महिला को विशालकाय मछली व्हेल ने आईफोन लौटाया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था।
फोटो की तारीफ की यूजर्स ने
ट्विटर पर साइंस गर्ल नाम की एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया और उसके साथ कैप्शन में लिखा,ये वो पल हैं जब एक बेलुगा व्हेल ने एक महिला आ आईफोन समंदर के अंदर से लौटा दिया। महिला का फोन गलती से पानी में गिर गया था।
साइंस गर्ल ने कहा कि नॉर्वे के हैमरफेस्ट हार्बर की यह घटना है। इस वीडियो को 5.77 मिलियन व्यू हैं और 292 हजार यूजर्स ने कमेंट किया। इस वीडियो को ट्विटर पर 7 फरवरी को पोस्ट किया गया था।
Advertisement