Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Allu Arjun को Airport Security को एटीट्यूड दिखाना पड़ा भारी, यूजर्स ने लगाईं क्लास

01:32 PM Aug 11, 2025 IST | Yashika Jandwani

साउथ सिनेमा के आइकन और ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलैरिटी सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं है। बल्कि उत्तर भारत में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हालांकि, इस बार सुपरस्टार किसी फिल्म या अवार्ड को लेकर नहीं बल्कि एक विवाद के चलते चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर एक सिक्योरिटी गार्ड से बहस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आते ही नेटिजन्स ने उन्हें घमंडी करार देते हुए आलोचना शुरू कर दी है।

वीडियो में क्या दिखा

बताया जा रहा है कि यह घटना बीते शनिवार की है। वायरल फुटेज में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एयरपोर्ट गेट पर खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने कैज़ुअल टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहन रखा है, साथ ही चेहरा मास्क और काले चश्मे से ढका हुआ है। गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड, नियमों के तहत, उनसे आईडी कार्ड दिखाने और चेहरा पहचान के लिए मास्क हटाने को कहता है।

Advertisement

सिक्योरिटी स्टाफ प्रोटोकॉल को नज़रअंदाज़

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस अनुरोध पर अभिनेता थोड़े असहज नजर आते हैं और गार्ड से कुछ कहने लगते हैं। वह बार-बार बातचीत में अपना रुख समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ प्रोटोकॉल का हवाला देता है। आखिरकार, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मास्क हल्का सा नीचे करके चेहरा दिखाते हैं और तुरंत वापस पहन लेते हैं। इस दौरान उनका लहजा और हावभाव कई यूजर्स को एटीट्यूड भरा लगा।

नेटिजन्स की नाराजगी

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने जहां इसे गैरज़रूरी बहसबाजी बताया, वहीं कुछ ने इसे स्टारडम के घमंड से जोड़ा। एक यूजर ने लिखा, “पूरा चेहरा दिखा दो, इसमें क्या दिक्कत है? इतने घमंडी क्यों बन रहे हो? दुख है कि ये लोग फैंस के अंधभक्ति के कारण खुद को भगवान समझने लगते हैं और प्रोटोकॉल की परवाह नहीं करते।”

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “सिक्योरिटी स्टाफ सिर्फ अपना काम कर रहा था, लेकिन यहां एक्टर अपनी पहचान के दम पर नियमों को हल्के में ले रहे हैं।” इसी तरह कई लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि सार्वजनिक स्थानों पर सभी के लिए सुरक्षा नियम समान होते हैं और सेलिब्रिटी होने का मतलब छूट पाना नहीं है।

 

फैंस का मिला समर्थन

हालांकि, सभी प्रतिक्रियाएं नकारात्मक नहीं थीं। कुछ फैंस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बचाव करते हुए कहा कि हो सकता है वह जल्दी में रहे हों या प्रोटोकॉल के दौरान कुछ गलतफहमी हुई हो। एक समर्थक ने लिखा, “वीडियो का सिर्फ एक हिस्सा देखकर पूरी कहानी समझना मुश्किल है। हो सकता है बातचीत में कोई और वजह रही हो।”

सेलिब्रिटी और पब्लिक प्रोटोकॉल

यह घटना एक बार फिर इस बहस को हवा दे रही है कि बड़े स्टार्स को पब्लिक प्रोटोकॉल का पालन करने में अधिक जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। एयरपोर्ट जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थानों पर पहचान की प्रक्रिया सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होती है। अतीत में भी कई बार सेलिब्रिटी और सुरक्षा स्टाफ के बीच ऐसे टकराव सुर्खियों में आए हैं।

अल्लू अर्जुन के जवाब का इंतजार

फिलहाल, अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन वायरल वीडियो के चलते उनका नाम एक बार फिर ट्रेंड लिस्ट में है. अब देखना होगा कि अल्लू अर्जुन की अर्जुन ओर से वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं?

ये भी पढ़ें: Aamir Khan के भाई Faisal Khan ने पूरे परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा: मुझे कमरे में बंद…

Advertisement
Next Article