Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'मेजर' के लिए अल्लू अर्जुन ने दी एक्टर अदीवी सेष को बधाइयां, एक्टर ने जोश में कर दिया ये ट्वीट

इस हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में रिलीज़ हुई 3 फिल्मे। अक्षय कुमार की मच अवेटेड हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्मे महेश बाबू की प्रोडूस की गयी और एक्टर अदीवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ और टॉलीवूड के लेजेंड्री एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’।

12:55 PM Jun 05, 2022 IST | Desk Team

इस हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में रिलीज़ हुई 3 फिल्मे। अक्षय कुमार की मच अवेटेड हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्मे महेश बाबू की प्रोडूस की गयी और एक्टर अदीवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ और टॉलीवूड के लेजेंड्री एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’।

इस हफ्ते फिल्मी फ्राइडे में रिलीज़ हुई 3 फिल्मे।  अक्षय कुमार की मच अवेटेड हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और साउथ इंडस्ट्री की दो फिल्मे महेश बाबू की प्रोडूस की गयी और एक्टर अदीवी सेष की फिल्म ‘मेजर’ और टॉलीवूड के लेजेंड्री एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’। तीनो ही फिल्मे अपने आपन में बड़ी फिल्मे है जिनका इंतज़ार फैंस को काफी समय से बेसब्री से था।  
Advertisement
एक तरफ जहा अक्षय ने पृथ्वीराज बनकर सबका दिल जीत लिया है तो वही मेजर और विक्रम भी काफी टक्कर देती नज़र आई है।  फिल्म में मेजर संदीप बने एक्टर अदीवी ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। फिल्म को दर्शको का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 
साउथ एक्टर और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी अब मेजर फिल्म की तारीफे करते हुए एक्टर अदीवी की खूब सराहना की है। अल्लू अर्जुन ने अपनी ट्वीटर हैंडल पर फिल्म और एक्टर के लिए  लिखा ‘ #MajorTheFilm की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। बहुत ही दिल को छू लेने वाली फिल्म। शो के मैन अदीवी शेष ने एक बार फिर अपना जादू बिखेरा है. निर्देशक शशि टिक्का का बेहतरीन काम। खूबसूरती से गढ़ा गया। दर्शकों को इतना दिल को छू लेने वाला अनुभव देने के लिए महेश बाबू को बहुत-बहुत बधाई और मेरा व्यक्तिगत सम्मान। मेजर: एक कहानी जो हर भारतीय के दिल को छू जाती है ‘
अल्लू अर्जुन का एक्टर को प्रैस करना था की अदीवी सेष ने बिना देरी किये अल्लू अर्जुन को धन्यवाद् कहते हुए ट्वीट किया “big man ! “AA” एलएल के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। #Kshanam से #Major तक आपका सहयोग, कृपा और दया अतुलनीय है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत मायने रखता है। आपने मेरे जन्मदिन (17 दिसंबर) पर #पुष्पा उपहार में दी 🙂 और अब आपने #Major की सफलता को और भी मीठा बना दिया है।  #MajorTheFilm “
फिल्म मेजर एक PAN इंडिया फिल्म है जिसे हिंदी के अलावा साउथ की अन्य भाषाओ में भी डब किया गया है।  मेजर फिल्म 26/11 के मुंबई पर हुए आतंकी हमले पर बानी फिल्म है जिसमें लोगो की जाबांजी से जान बचते हुए शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को बड़े ही सुन्दर तरीके से दिखाया गया है। 
Advertisement
Next Article