कार्तिक आर्यन को अल्लू अर्जुन का स्टाइल कॉपी करता देख भड़के लोग, बोले- 'कोई बराबरी नहीं...'
कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट के तौर पर अपनी मच-अवेटेड फिल्म शहजादा की एक झलक शेयर की है। हालांकि कार्तिक का ये गिफ्ट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है।
बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी
बेताब रहते है। कार्तिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी की रिलीज को लेकर
चर्चा में है। कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में
एक्टर ने अपने बर्थडे पर फैंस को गिफ्ट के तौर पर अपनी मच-अवेटेड फिल्म शहजादा की
एक झलक शेयर की है। हालांकि कार्तिक का ये गिफ्ट लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया
है।

कार्तिक आर्यन ने
अपने इंस्टग्राम पर अपनी फिल्म शहजादा का टीजर शेयर किया है। इस टीजर में वह अपनी
रोमांटिक हीरो की इमेज को एक्शन हीरो में बदलते दिख रहे है। टीजर में कार्तिक
आर्यन जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत
में ही कार्तिक घोड़े की सवारी करते दिख रहे हैं।
टीजर में देखने को मिला है। शहजादा को लेकर कार्तिक के फैंस जितने एक्साइटेड थे
वहीं टीजर के सामने आने के बाद उनकी दर्शक काफी निराश हो गए है। इस पूरे टीजर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि कार्तिक बिल्कुल किसी साउथ एक्टर की तरह स्टाइल में एंट्री लेते और गुंडो की पिटाई कर रहे हैं।





शहजादा का टीजर
लोगों को बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं कर पाया है और वो कॉमेंट कर अपनी गुस्सा भी निकाल
रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “इस बार गलत स्क्रिप्ट चुन ली है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अल्लू
अर्जुन से अपनी तुलना कैसे कर सकते हो?” एक अन्य यूजर ने लिखा,
“इस बार ओवर एक्टिंग कर दी
है।”

शहजादा में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी बार बिग स्क्रीन पर साथ नजर
आने वाली है। इस जोड़ी को फैंस ने फिल्म लुका-छुप्पी में काफी पसंद किया था। बता
दें कि शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘अला वैकुंठपुरमलो‘ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। अला वैकुंठपुरमलो
में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। शहजादा अगले साल
10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Join Channel