W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म AA22xA6 के सेट से लीक हुआ Allu Arjun का First Look, सामने आई तस्वीरें

10:06 AM Sep 21, 2025 IST | Yashika Jandwani
फिल्म aa22xa6 के सेट से लीक हुआ allu arjun का first look  सामने आई तस्वीरें
Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पुष्पा सीरीज़ की धमाकेदार कामयाबी के बाद अब दर्शकों की निगाहें उनके अगले बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी हुई हैं। बता दें, इन दिनों एक्टर अपने नए वेंचर ‘AA22xA6’ की शूटिंग में बिजी हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन साउथ और बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मशहूर डायरेक्टर एटली (Atlee Kumar) कर रहे हैं, जो हिंदी सिनेमा को 1000 करोड़ तक की कमाई वाली फिल्म भी दे चुके है। वहीं अब अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म से एक बड़ी खबर सामने आई है।

वायरल हुई सेट से फोटो

बता दें, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि ये तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘AA22xA6' के सेट लीक हुई है। लीक हुई इस फोटो में एक्टर ब्लैक ट्रैकसूट में दिखाई दे रहे हैं और उनके बाल बंधे हुए नज़र आ रहे है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे है।

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि ये फोटो किसी हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई है। हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि यह फोटो वास्तव में ‘AA22xA6’ के सेट की है या किसी और लोकेशन की। हालांकि तस्वीर जहां से भी हो लेकिन इतना साफ़ की इस वायरल पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गया है।

 

डबल रोल में नज़र आएंगे अल्लू अर्जुन

जानकारी के मुताबिक, ‘AA22xA6’ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एटली का पहला जॉइंट प्रोजेक्ट है। यही नहीं, फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अल्लू अर्जुन डबल रोल में दिखने वाले हैं। यानि दर्शकों को एक ही फिल्म में सुपरस्टार के दो अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे। इस वजह से फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।

allu arjun

दीपिका पादुकोण भी आएगी नज़र

फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नज़र आने वाली हैं। कुछ समय पहले फिल्ममेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर दीपिका के फिल्म से जुड़ने की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एक्शन अवतार में दिखाई देंगी। इससे पहले उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में भी दमदार एक्शन सीक्वेंस दिए थे, इसलिए फैंस उन्हें अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

deepika padukone

कितने में बिक OTT राइट्स

AA22xA6 न केवल अपने स्टारकास्ट की वजह से बल्कि अपनी कमाई के आंकड़ों को लेकर भी सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर एक बड़ी डील फाइनल की है। हाल ही में एटली और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने नेटफ्लिक्स इंडिया की टीम के साथ मीटिंग की थी, जिसमें फिल्म के डिजिटल राइट्स को लेकर डील की गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट लगभग 600 करोड़ रुपये है और इसके OTT राइट्स लगभग 300 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं। इस डील से साफ है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट का आधा हिस्सा वसूल कर लिया है।

AA22xA6

क्या फिर चलेगा अल्लू अर्जुन का जादू?

फिल्म के बारे में धीरे-धीरे सामने आ रही जानकारियां दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। डबल रोल, एटली का डायरेक्शन, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक्शन लुक और रिलीज़ से पहले ही हुई करोड़ों की डील ने AA22xA6 को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है। फैंस का कहना है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  इस बार भी बड़े पर्दे पर वही जादू दिखाएंगे जो उन्होंने पुष्पा सीरीज़ में दिखाया था।

deepika padukone

फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन इस प्रोजेक्ट के लेवल और स्टारकास्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि AA22xA6 बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना सकती है। हालांकि अब ये तो वक़्त की बताएगा की अल्लू अर्जुन का जादू एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर चल पता है या नहीं?

ये भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग के निधन पर असम में 3 दिन का राजकीय शोक, सरसजाई स्टेडियम में होगा अंतिम दर्शन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×