Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही कमाए 1000 करोड़, प्री-रिलीज बिजनेस पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी
पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है। लेकिन अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिया है। मेकर्स ने फिल्म के राइट्स बेचकर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब प्रोड्यूसर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
सैंडलवुड और अल्लू अर्जुन का स्वैग, दोनों ने मिलकर साल 2021 में धमाल मचा दिया। सुकुमार निर्देशित पुष्पा द राइज के तीन साल बाद पुष्पराज पुष्पा 2 द रूल से वापसी कर रहे हैं, वो भी धमाकेदार। रिलीज से पहले ही चर्चा थी कि पुष्पा 2 के मेकर्स मालामाल हो गए हैं। इस अपकमिंग फिल्म ने प्री-रिलीज में ही एक हजार करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अब मेकर्स ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
पुष्पा 2 ने कमाए एक हजार करोड़
मैथरी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर रवि शंकर ने फिल्म के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस का ब्योरा दिया है। प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और रवि ने गुरुवार को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। उन्होंने इस दावे पर भी बात की कि फिल्म ने रिलीज से पहले 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। रवि ने कहा- पुष्पा 2 ने अपने नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन किया और 425 करोड़ रुपये कमाए। जब हम थिएट्रिकल बिजनेस को जोड़ते हैं, तो प्री-रिलीज बिजनेस में कुल 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संभावना लगती है, लेकिन यह एक अनुमान है।
इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स
सैकैनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स की कीमत दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। नॉन-थिएट्रिकल की बात करें तो इसके ओटीटी राइट्स ने 275 करोड़ रुपये कमाए हैं और सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़ रुपये में बिके हैं। फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पुष्पा ने कमाए थे इतने करोड़
साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज ब्लॉकबस्टर रही। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने 108.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म के डायलॉग और गाना ऊ अंटावा काफी पॉपुलर हुआ। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया।