W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Allu Arjun की 'Pushpa 3' इस साल होगी रिलीज, डायरेक्टर ने किया कंफर्म

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ रिलीज के लिए तैयार, निर्माता का बयान

04:46 AM Mar 18, 2025 IST | Arpita Singh

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ रिलीज के लिए तैयार, निर्माता का बयान

allu arjun की  pushpa 3  इस साल होगी रिलीज  डायरेक्टर ने किया कंफर्म
Advertisement

रविशंकर ने बताया, ” ‘पुष्पा 3’ निश्चित रूप से बनेगी। वर्तमान में अल्लू अर्जुन निर्देशक एटली की फिल्म में व्यस्त हैं। उसके बाद उनके पास त्रिविक्रम के साथ एक और फिल्म है। इन दो फिल्मों के बाद ही वह ‘पुष्पा 3’ पर काम करेंगे। उन्हें उन दो फिल्मों को पूरा करने में दो साल लगेंगे।”

निर्माता ने यह भी बताया कि निर्देशक सुकुमार आगे क्या काम करेंगे। रविशंकर ने कहा, ” निर्देशक सुकुमार राम चरण के साथ एक फिल्म पर काम करेंगे और उसके बाद वह ‘पुष्पा 3’ की कहानी पर काम करना शुरू कर देंगे। ‘पुष्पा 3’ पर काम अगले ढाई साल में शुरू हो जाएगा। हम 2025 में हैं और साल 2028 में कभी भी ‘पुष्पा 3’ रिलीज हो सकती है।”

Advertisement

निर्देशक सुकुमार की पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा’ की तीसरी किस्त साल 2028 में कभी भी रिलीज हो सकती है। फिल्म के निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर यह खुलासा किया।

एक वीडियो इंटरव्यू में मैत्री मूवी मेकर्स के निर्माता यालमंचिली रविशंकर ने खुलासा किया कि ‘पुष्पा 3’ निश्चित रूप से बनेगी और यह 2028 में कभी भी रिलीज हो सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ में अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 दिन का शानदार प्रदर्शन पूरा कर लिया है। पुष्पा 2: द रूल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी और दर्शकों का दिल जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने में भी सफल रही। यह फिल्म एक मनोरंजक कहानी है जो पुष्पा राज के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कहानी लाल चंदन के अवैध कारोबार करने वाले एक ताकतवर इंसान की कहानी को पर्दे पर उतारती है। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है और संगीत टी सीरीज ने दिया है। दूसरा भाग 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुआ। वहीं, तीसरा भाग साल 2028 में आएगा।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×