विश्व का लगभग हर देश कोरोना से प्रभावित, वैश्विक स्तर पर आंकड़ा 2 करोड़ 67 लाख के पार
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,782,582 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,78,237 लोगों की मौत हुई है।
10:02 AM Sep 06, 2020 IST | Desk Team
विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 2.67 करोड़ से अधिक हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से 8.78 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,782,582 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,78,237 लोगों की मौत हुई है।
Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों की माने तो फिलहाल भारत में संक्रमितों की संख्या 40,90,690 से अधिक पहुंच गई है तो वहीं अब तक 70,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी ओर ब्राजील की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और करीब 1,25,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं दुनियाभर में सबसे अधिक मामले अमेरिका में है, जहां संक्रमितों की संख्या 62 लाख से भी अधिक है और करीब 1.88 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1,017,131 पहुंच गई हैं तथा 17,707 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 676848 लोग संक्रमित हुए हैं और 29554 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और अब छठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 650055 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 20886 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 636884 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14779 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 629409 हो गई तथा 67326 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 49989 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29418 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 461882 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9623 है। चिली में कोरोना से 418469 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 11,494 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 382772 लोग संक्रमित है जबकि 22044 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। यहं इस महामारी से अबतक 347267 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,730 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 344672 हो गई है और 41,626 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 321615 हो गई है तथा 4412लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 319141 मामले सामने आए हैं जबकि 4015 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 297512 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,335 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 276555 हो गयी है और 6,564 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 274644 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,518 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में इराक जर्मनी से आगे निकल गया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 252075 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7359 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 250283 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,327 लोगों की मौत हुई है।
बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9901 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,190, इंडोनेशिया 7832, इक्वाडोर में 6,674, नीदरलैंड में 6,270, स्वीडन में 5,835, मिस्र में 5,495, बोलीविया में 5,343, चीन में 4,728, रोमानिया में 3812, फिलिपींस में 3737, ग्वाटेमाला में 2,825, यूक्रेन में 2612, पोलैंड में 2100, पनामा में 2063, स्विट्जरलैंड में 2,013, होंडुरास में 1,984, पुर्तगाल में 1,833, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।
सुशांत केस : क्या जल्द होगी रिया की गिरफ्तारी, NCB ने समन देकर आज ही पूछताछ के लिए किया तलब
Advertisement