Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आरसीपी सिंह के पार्टी से इस्तीफे पर गरजे आलोक, कहा - यह नीतीश कुमार नहीं 'नाश कुमार' हैं

बिहार की सियासत में बडा भूचाल की संभावना बन गई हैं। जदयू के पूर्व प्रवक्ता आलोक कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को नाश कुमार कहकर सीधा हमला बोला हैं।

03:06 PM Aug 07, 2022 IST | Desk Team

बिहार की सियासत में बडा भूचाल की संभावना बन गई हैं। जदयू के पूर्व प्रवक्ता आलोक कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को नाश कुमार कहकर सीधा हमला बोला हैं।

बिहार की सियासत में बडा भूचाल आने की संभावना बन गई हैं। जदयू के पूर्व प्रवक्ता आलोक कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को नाश कुमार कहकर सीधा हमला बोला हैं। आलोक कुमार ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरसीपी सिंह ने जहां जेडीयू को डूबता जहाज बताया है तो वहीं अब पार्टी के पूर्व प्रवक्ता डॉक्टर अजय आलोक ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। आलोक कुमार ने अपने ट्वीट में नीतीश पर बिहार का सीएम  बने रहने को लेकर भी सवाल खड़ा किया हैं। एक ट्वीट में आलोक कुमार ने यंहा तक कहा की नीतीश कुमार अपनी छाया को काटने पर चला हैं।       
Advertisement
कोरोना से निकले हैं इसलिए नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएगे नाश कुमार 
PM की नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएँगे क्योंकि कोरोना से निकले हैं “नाश कुमार “ लेकिन  समारोह में जाएँगे , सांसदो की बैठक करेंगे -अरे खुल के गाइए लालू जी के शब्दों में – पलटने का मौसम आ गया – बिहार की सत्ता में बने रहना इनका 1-1 दिन बिहार को 1-1 साल पीछे ले जा रहा हैं ।
महान व्यक्ति नहीं नाश कुमार हैं 
पिछले 12 साल से PM बनने की आशा में बिहार का सत्यानाश करने वाले ये महान व्यक्ति  नहीं बल्कि “ नाश कुमार “ हैं । कबीरदास ने तो अपनी डाल काटी थी ये आदमी अपनी छाया को काटने चला हैं । सोचिए आप लोग ?? आपका क्या होगा ??
पेट भर के गालियाँ दे के और पेट में कितने दाँत हैं ये बताके राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्या संयोग हैं और अजब प्रयोग हैं – पेट भर के गालियाँ दे के और पेट में कितने दाँत हैं ये बताके राष्ट्रीय अध्यक्ष , दो दो बार धोखा दे के खुद को CM बना के चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष संसदीय बोर्ड – ये काम सिर्फ़ एक ही विरला पार्टी कर सकती हैं जिसके नायाब नेता को सब भूलने की आदत हैं ।
आपको बता दे की नीतीश कुमार की पार्टी में सबकुछ ठीक -ठाक नहीं चल रहा हैं । क्योंकि ल्ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर खुद को मजबूत कर चुके हैं । जदयू ने पिछले कुछ दिन पहले ही कई पार्टी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था । जिनमें अजय़ आलोक प्रमुख व्यक्ति थे। 
Advertisement
Next Article