For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rahul Vaidya-Disha Parmar की बेटी को Aly Goni-Jasmin Bhasin ने दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीरें

10:41 AM Oct 19, 2023 IST | Ekta Tripathi
rahul vaidya disha parmar की बेटी को aly goni jasmin bhasin ने दिया ये खास तोहफा  वायरल हुई तस्वीरें

छोटे परदे के जाने-माने कलाकार राहुल वैद्य और दिशा परमार इन दिनों अपने पैरेंट हुड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां गायक राहुल वैद्य और अभिनेता दिशा परमार की बेटी को अभिनेता एली गोनी और जैस्मीन भसीन से एक विशेष उपहार मिला। अली और जैस्मिन ने बच्ची को एक चूड़ी गिफ्ट की। राहुल ने उन्हें धन्यवाद दिया और इसकी एक तस्वीर भी साझा की।उन्होंने लिखा, "इतनी खूबसूरत चूड़ी के लिए @jasminbhasin2806 बुआ और @alygoni चाचू को धन्यवाद। यह मेरे लिए बड़ी बात है लेकिन मैं इसे जल्द ही पहनूंगी।"

बता दे की कुछ दिन पहले ही राहुल और दिशा ने एक खास पोस्ट में अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की। जिसमें एक्टर यह कहते दिखे की "हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पूरी तरह से अच्छा कर रहे हैं! हम अपने गाइनेक को धन्यवाद देना चाहते हैं जो प्रेगनेंसी से लेकर जन्म तक बच्चे के साथ थे और हमारे परिवार को विशेष धन्यवाद और पर हमें इतने अच्छे डिलीवरी अनुभव देने के लिए! और हम बहुत खुश हैं! कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें,''

 

बता दे की राहुल और दिशा की शादी 16 जुलाई, 2021 को हुई थी। इस जोड़े ने मुंबई में एक सितारों से भरे विवाह समारोह में शादी की।दरअसल दोनों कुछ सालों से एक दूसरे को डेटिंग कर रहे थे, और बाद में, राहुल ने बिग बॉस 14 के एक एपिसोड के दौरान उन्हें प्रपोज किया।

महीनों की अटकलों के बाद, दिशा आखिरकार शो में आईं और उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। वही दिशा को टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में अपने अभिनय से काफी लोकप्रियता मिली, जिसमें वह अभिनेता नकुल मेहता के साथ नजर आई थीं। दूसरी ओर, राहुल 'इंडियन आइडल' में अपने गायन से प्रसिद्ध हुए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ekta Tripathi

View all posts

Advertisement
×