W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संतुष्ट हूं लेकिन खुशी उस दिन मिलेगी जब दोषियों को फांसी दी जाएगी : निर्भया की मां

निर्भया की मां आशा देवी ने बुधवार को कहा कि उन्हें उस दिन खुशी मिलेगी जब 2012 के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को फांसी होगी।

03:38 PM Feb 05, 2020 IST | Shera Rajput

निर्भया की मां आशा देवी ने बुधवार को कहा कि उन्हें उस दिन खुशी मिलेगी जब 2012 के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को फांसी होगी।

संतुष्ट हूं लेकिन खुशी उस दिन मिलेगी जब दोषियों को फांसी दी जाएगी   निर्भया की मां
निर्भया की मां आशा देवी ने बुधवार को कहा कि उन्हें उस दिन खुशी मिलेगी जब 2012 के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के दोषियों को फांसी होगी। उन्होंने यह बयान दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले के बाद दिया जिसमें चारों दोषियों को सभी कानूनी उपायों के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं संतुष्ट हूं कि लेकिन मुझे उस दिन ही खुशी मिलेगी जब दोषियों को फांसी दी जाएगी। अदालत ने उन्हें एक हफ्ते का वक्त दिया है, हम तब तक इंतजार करेंगे। यह सरकार की अपील थी और सरकार को इसके बारे में सोचना होगा कि उन्हें कितनी जल्दी फांसी दी जा सकती है।’’ 
गौरतलब है कि पराचिकित्सा की 23 साल की छात्रा से 16 दिसंबर की रात को दक्षिण दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने बर्बरता के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बाद में उसे सड़क पर फेंक दिया। 
उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि निर्भया बलात्कार और हत्या मामले के सभी दोषियों को एक साथ फांसी दी जाए, न कि अलग अलग। उच्च न्यायालय ने केंद्र की निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। निचली अदालत ने दोषियों की फांसी पर स्थगन लगाया था । 
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने दोषियों को एक हफ्ते के अंदर जो भी आवदेन देना चाहे वह दायर करने का निर्देश दिया, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 
उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘इसमें कोई विवाद नहीं हो सकता है कि दोषियों ने देरी करने की रणनीतियों का इस्तेमाल कर प्रक्रिया को बाधित किया है।’’ 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×