Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 में मचा घमासान, Amaal Mallik ने दी Abhishek Bajaj को धमकी, बोले "खानदान खत्म..."

11:07 AM Oct 04, 2025 IST | Yashika Jandwani

Amaal Mallik vs Abhishek Bajaj: सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में ड्रामा और घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद से ही शो को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें, हाल ही सामने आए एपिसोड में एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और सिंगर-कंपोज़र अमाल मलिक (Amaal Mallik) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

दोनों के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि हालात हाथापाई तक पहुंच गए और आखिरकार बिग बॉस को कैप्टेंसी टास्क बीच में ही रोकना पड़ा। इस घटना के बाद पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और अमाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल, घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल ने पहले अभिषेक (Abhishek Bajaj) को अशनूर का नाम लेते हुए मज़ाक उड़ाया। यह बात अभिषेक को बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत अमाल को इसका करारा जवाब दिया। हालांकि ये बहस बाज़ी यही एक नहीं रुकी और देखते ही देखते दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि वे धक्का-मुक्की पर उतर आए। घरवालों ने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल गरमा चुका था। अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अभिषेक को लेकर ऐसी बातें कह दीं, जिसे सुनकर दर्शक भी हैरान रह गए।

Advertisement

अमाल ने ये क्या कहा?

झगड़े के बाद अमाल मलिक (Amaal Mallik) सीधे बैडरूम एरिया में चले गए और वहां जाकर उन्होंने अभिषेक के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और शहबाज के सामने उन्होंने गुस्से में अभिषेक को लेकर कहा, “इसके बाप को मारूं क्या? इसका पूरा खानदान खत्म कर दूंगा।” अमाल का ऐसा रवैया देखकर सभी हैरान रह गए।

गौर करने वाली बात यह है कि उस समय अभिषेक (Abhishek Bajaj) गार्डन एरिया में मौजूद थे और उन्होंने अमाल की ये कमेंट नहीं सुना। हालांकि, कैमरे में कैद हुई यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। नेटिज़न्स अमाल के इस बयान पर जमकर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, ज़्यादातर दर्शक अभिषेक को सपोर्ट करते हुए उनके पक्ष में खड़े नज़र आ रहे हैं।

कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द

अमाल और अभिषेक के बीच हुई लड़ाई ने पूरे घर के माहौल को बिगाड़ दिया। बहस इतनी बढ़ गयी की बाकी कंटेस्टेंट्स भी नाराज़ हो गए। इस दौरान जीशान कादरी, बसीर अली और अशनूर कौर ने विरोध जताते हुए अपने माइक तक निकालने की धमकी दे दी। बिग बॉस को यह रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सख्त फैसला लेते हुए कैप्टेंसी टास्क को तुरंत रद्द कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने फरहाना भट्ट को एक बार फिर से घर की कैप्टेन बना दिया।

बिग बॉस के घर में बढ़ी टेंशन

इस पूरे इंसिडेंट से साफ है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) अब और ज्यादा दिलचस्प मोड़ लेने वाला है। अमाल (Amaal Mallik) और अभिषेक (Abhishek Bajaj)  के बीच की दुश्मनी आगे घर के माहौल पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। अब वीकेंड के वार पर ही देखने को मिलेगा की सलमान खान, अमाल के इस बर्ताव पर कोई ठोस कदम उठाते या फिर ये मामला कही और जाता है।

ये भी पढ़ें: Rani Mukerji News: Rani Mukerji की सीक्रेट वेडिंग, जब शादी हुई बिना कैमरे के सामने, अब एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Next Article