W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी की दादी को आया था हार्ट अटैक, अब परिवार को सलाम ठोक रहा है पूरा देश

03:23 PM Nov 03, 2025 IST | Rahul Singh Karki
वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी की दादी को आया था हार्ट अटैक  अब परिवार को सलाम ठोक रहा है पूरा देश
Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack
Advertisement

Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 की रात इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार ICC Women's ODI World Cup का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298/7 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन मैच का सबसे यादगार पल तब आया जब अमनजोत कौर ने साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वूल्वार्ट का जबरदस्त कैच पकड़कर उनकी 101 रन की खतरनाक पारी को खत्म किया। यही वह पल था जिसने भारत की जीत की पक्की कर दी।

Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack: मैच के बाद हुआ बड़ा खुलासा

ICC Women's ODI World Cup
ICC Women's ODI World Cup

इस ऐतिहासिक जीत के बाद अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने एक बड़ा और भावुक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान अमनजोत की दादी भगवंती को हार्ट अटैक आया था, लेकिन परिवार ने यह बात अमनजोत से छिपा ली ताकि वह पूरे मन से वर्ल्ड कप पर ध्यान लगा सके।

Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack
Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack

भूपिंदर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मेरी मां भगवंती, अमनजोत की सबसे बड़ी ताकत रही हैं। जब वह गली और पार्क में क्रिकेट खेलती थी, मैं तो दुकान पर होता था, लेकिन मां हर वक्त उसकी प्रैक्टिस देखती थीं। पिछले महीने दादी को हार्ट अटैक आया था, पर हमने अमनजोत को नहीं बताया। अब यह वर्ल्ड कप जीत हमारे परिवार के लिए राहत लेकर आई है।"

कैच को लेकर दिया बयान

ICC Women's ODI World Cup
ICC Women's ODI World Cup

अपने कैच को लेकर अमनजोत ने कहा, "हमें पता था कि वो कैच कितना अहम था। जिंदगी में पहली बार मैं खुश हूं कि मुझे उस कैच का दूसरा मौका मिला और मैंने पकड़ा। यह जीत बहुत बड़ी है , मगर यह बस शुरुआत है। भारतीय महिला क्रिकेट अब एक नए मुकाम पर जाएगा।"

आपको बता दें कि अमनजोत ने न सिर्फ शानदार कैच पकड़ा, बल्कि एक बुलेट थ्रो से ताजमिन ब्रिट्स को रनआउट कर भारत को शुरुआती सफलता भी दिलाई। आज जब पूरा देश भारतीय टीम को सलाम कर रहा है, तो अमनजोत कौर के परिवार को भी इस सलामी में जगह दी जा रही है।

Also Read: वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद हरमनप्रीत कौर ने मांगी माफी, भावुक होकर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×