वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी की दादी को आया था हार्ट अटैक, अब परिवार को सलाम ठोक रहा है पूरा देश
Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 की रात इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार ICC Women's ODI World Cup का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298/7 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन मैच का सबसे यादगार पल तब आया जब अमनजोत कौर ने साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वूल्वार्ट का जबरदस्त कैच पकड़कर उनकी 101 रन की खतरनाक पारी को खत्म किया। यही वह पल था जिसने भारत की जीत की पक्की कर दी।
Amanjot Kaur Grandmother Heart Attack: मैच के बाद हुआ बड़ा खुलासा
इस ऐतिहासिक जीत के बाद अमनजोत के पिता भूपिंदर सिंह ने एक बड़ा और भावुक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान अमनजोत की दादी भगवंती को हार्ट अटैक आया था, लेकिन परिवार ने यह बात अमनजोत से छिपा ली ताकि वह पूरे मन से वर्ल्ड कप पर ध्यान लगा सके।
भूपिंदर सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मेरी मां भगवंती, अमनजोत की सबसे बड़ी ताकत रही हैं। जब वह गली और पार्क में क्रिकेट खेलती थी, मैं तो दुकान पर होता था, लेकिन मां हर वक्त उसकी प्रैक्टिस देखती थीं। पिछले महीने दादी को हार्ट अटैक आया था, पर हमने अमनजोत को नहीं बताया। अब यह वर्ल्ड कप जीत हमारे परिवार के लिए राहत लेकर आई है।"
कैच को लेकर दिया बयान
अपने कैच को लेकर अमनजोत ने कहा, "हमें पता था कि वो कैच कितना अहम था। जिंदगी में पहली बार मैं खुश हूं कि मुझे उस कैच का दूसरा मौका मिला और मैंने पकड़ा। यह जीत बहुत बड़ी है , मगर यह बस शुरुआत है। भारतीय महिला क्रिकेट अब एक नए मुकाम पर जाएगा।"
आपको बता दें कि अमनजोत ने न सिर्फ शानदार कैच पकड़ा, बल्कि एक बुलेट थ्रो से ताजमिन ब्रिट्स को रनआउट कर भारत को शुरुआती सफलता भी दिलाई। आज जब पूरा देश भारतीय टीम को सलाम कर रहा है, तो अमनजोत कौर के परिवार को भी इस सलामी में जगह दी जा रही है।
Also Read: वर्ल्ड कप जीतने के बावजूद हरमनप्रीत कौर ने मांगी माफी, भावुक होकर दिया बड़ा बयान