अमरिंदर ने दी रक्षा बंधन की बधाई
NULL
06:01 PM Aug 06, 2017 IST | Desk Team
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुनिया भर में बसे पंजाबियों को राखी (रक्षा बंधन) के त्योहार के अवसर पर बधाई दी है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार बहन और भाई के बीच प्रेम, जिम्मेदारी और सुरक्षा के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए खुशियों भरा समय है कि हम सभी प्रेम, शांति और सछ्वावना के सामाजिक-नैतिक मूल्यों और रिवायतों पर अपने आपको दृढ़ करें जोकि एक बेहतर मानव का सृजन करते हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों को राखी का त्योहार भावनाओं और खुशियों के साथ मनाने की अपील की है और उम्मीद जताई कि यह त्यौहार समाज में शान्ति, प्यार और आपसी भाईचारे को पैदा करेगा।
Advertisement
Advertisement