करतारपुर को लेकर अमरिंदर को पाकिस्तान की मंशा पर संशय
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे उनको पाकिस्तान की मंशा पर विश्वास नहीं है।
11:36 PM Mar 16, 2019 IST | Desk Team
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे उनको पाकिस्तान की मंशा पर विश्वास नहीं है।
Advertisement
उन्होंने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का एजेंडा कुटिल व राजनीतिक है और उसका मकसद सिखों की भावनाओं का लाभ उठाना है।
अटवाल जालंधर सीट से शिअद उम्मीदवार घोषित
गलियारा परियोजना की गहन निगरानी की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह गलियारा खुलने के पक्ष में हैं, जोकि सिखों की उपासना का मसला है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।
अमरिंदर सरकार को शनिवार को दो साल पूरे हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान यह काम अलग मंशा से कर रहा है, जो शांति को बढ़ावा देने का मकसद कतई नहीं है।’
Advertisement