टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमरिंदर का अमित शाह से टैंपो चालक को पीटने की घटना पर दखल देने का आग्रह

वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा है।

07:55 AM Jun 17, 2019 IST | Desk Team

वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली पुलिस द्वारा एक सिख टैंपो चालक को पीटे जाने की घटना की सोमवार को निंदा की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में दखल देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली पुलिस द्वारा एक मामूली मुद्दे पर सरबजीत सिंह और बलवंत सिंह को बुरी तरह पीटने की घटना शर्मनाक है।
गृह मंत्री अमित शाह से पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित कराने का आग्रह है।’ उत्तरी दिल्ली में हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में चालक एक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाते हुए और उसे पकड़ने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए दिख रहा है। 

Advertisement

इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने चालक को लाठियों से पीट दिया और लात मारी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘यह कथित घटना ग्रामीण सेवा टेंपो के एक पुलिस वाहन से टकराने से शुरू हुई। इसके बाद, टैंपो चालक ने एक पुलिस अधिकारी के सर पर तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद, उसने खतरनाक ढंग से टेंपो चलाते हुए एक पुलिसकर्मी का पैर घायल कर दिया।’

मुखर्जी नगर में टैंपो चालक की पिटाई करने के बाद 3 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

Advertisement
Next Article