आमरण अनशन दसवें दिन भी जारी, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग पर अड़े हुये अनशनकारी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहु ने कहा कि राज्य की सारी व्यवस्थाएँ चरमरा गई हैं। इसलिये नीतीश कुमार को गद्दी से उतार फेंकना जरूरी है।
पटना : आम आदमी पार्टी का आमरण अनशन दसवें दिन भी जारी रहा। अनशनकारी आप नेत्री ज्योतिमाला, वरिष्ठ नेता अधीर कर्ण एवं नवल किशोर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे से कम पर अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हैं। वे मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग पर अड़े हुये हैं।
इधर अनशनकारियों के बिगड़ते हालात को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा जाँच के लिये एक स्वास्थ्यकर्मी को भेजा गया। जब वह स्वास्थ्यकर्मी अनशनकारी को ठीक तरीके से बीपी मशीन नहीं लगा पाया तो अनशनकारी के बगल में बैठी पार्टी की ही नेत्री डॉ प्रिया यह सब देखकर स्वास्थ्य जांच करने आये व्यक्ति पर बिगड़ गई। तब पूछताछ में पाया गया कि वह एक झोलाछाप डॉक्टर है। उसने खुद कबूल किया कि वह एक दुकानदार है।
इन हालातों को देखकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहु ने कहा कि राज्य की सारी व्यवस्थाएँ चरमरा गई हैं। इसलिये नीतीश कुमार को गद्दी से उतार फेंकना जरूरी है।