Amarnath Yatra: जम्मू से रवाना हुआ भक्तों का दूसरा जत्था, अर्धसैनिक बलों की 600 कंपनियां तैनात
अमरनाथ यात्रा के भक्तों का दूसरा जत्था जम्मू बेस कैंप से रवाना हो गया है। इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला और भक्तों ने यात्रा के दौरान हर-हर महादेव के नारे भी लगाए। बता दें कि अमरनाथ की 38 दिनों की यह तीर्थयात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगी। यह यात्रा दो मार्गों से होकर गुजरेगी। पहला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर का पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक ढलान वाला बालटाल मार्ग से यात्रा पूरी होगी।
भक्तों के लिए सुरक्षा सख्त
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। CRPF, सेना और पुलिस के 50,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। सड़क पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, जैमर और चेहरे की पहचान करने वाली तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा, एयर एम्बुलेंस और इमरजेंसी निकासी की भी व्यवस्था की गई है।
3.5 लाख भक्तों ने कराया पंजीकरण
Amarnath Yatra के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई है। बता दें कि अभी तक 3.5 लाख भक्तों ने पंजीकरण करा दिया है। पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा दी गई है, पंजीकरण कराने के लिए 3 नए सेंटर खोले गए है जहां प्रत्येक दिन सिर्फ 2 हजार भक्त ही पंजीकरण करा सकते है।
Also Read: Amarnath Yatra के लिए पहला जत्था रवाना, हर-हर महादेव के गूंजे नारे