For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amarnath Yatra: चार दिन में 70 हजार से अधिक लोगों ने किए बाबा के दर्शन, अगले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

12:56 PM Jul 07, 2025 IST | Shivangi Shandilya
amarnath yatra  चार दिन में 70 हजार से अधिक लोगों ने किए बाबा के दर्शन  अगले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं। पिछले चार दिनों में 70 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। जबकि अजा सोमवार को 8,605 तीर्थयात्रियों का एक टीम कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ है। अधिकारियों ने बताया है कि 3 जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा के बाद से अब तक हजारों भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। इनमें से 21,512 भक्तों ने रविवार को दर्शन किए।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने दी जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि पहला काफिला 3,486 तीर्थयात्रियों को लेकर उत्तर कश्मीर के बालटाल शिविर जा रहा है, जबकि दूसरा काफिला 5,119 तीर्थयात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) शिविर जा रहा है। (Amarnath Yatra) श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की तरफ से जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में भगवती नगर यात्री निवास पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के अलावा कई श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने के लिए स्पॉट पंजीकरण के लिए सीधे बालटाल और नुनवान (पहलगाम) पहुंच रहे हैं।

अगस्त में समाप्त होगी यात्रा

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी और 38 दिनों के बाद 9 अगस्त को समाप्त होगी। (Amarnath Yatra) श्री अमरनाथ जी यात्रा भक्तों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक तीर्थयात्राओं में से एक है, क्योंकि किंवदंती है कि भगवान शिव ने इस गुफा के अंदर माता पार्वती को शाश्वत जीवन और अमरता के रहस्यों का खुलासा किया था। (इनपुट-आईएएनएस)

पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट

22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 25 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी। (Amarnath Yatra) इसके तुरंत बाद भारत की मोदी सरकार ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा को संचालित करना है। लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते 3 जुलाई से यात्रा शुरू हो गई है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बादल फटना 2022: निगरानी और शमन का अभाव – SANDRP

मौसम खराब होने के आसार

उधर, बदलते मौसम के चलते मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। (Amarnath Yatra) जम्मू कश्मीर में शनिवार देर राटा से बारिश शुरू हुई, जो रविवार सुबह तक भारी बारिश हुई है। अगले तीन दिन तक बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। 7 से नौ जुलाई तक जम्मू के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं। जम्मू, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, ऊधमपुर और पुंछ जिलों में बारिश के आसार ज्यादा हैं।

ALSO READ:17वें BRICS सम्मेलन में AI पर चर्चा, PM मोदी ने AI इम्पैक्ट समिट के लिए किया आमंत्रि

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×