W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली का धमाकेदार ऑफर, मात्र 699 रुपये में घर लाएं 4जी फोन

04:49 AM Oct 28, 2024 IST | Aastha Paswan
दिवाली का धमाकेदार ऑफर  मात्र 699 रुपये में घर लाएं 4जी फोन

Jio Phone: जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है। इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी।

दिवाली का धमाकेदार ऑफर

रिलायंस जियो ने इस दीपावली, जियोभारत 4जी फोन की कीमतों में 30 फीसदी की भारी भरकम कटौती कर दी है. सीमित अवधि के इस ऑफर में 999 रुपये का जियोभारत मोबाइल फोन अब 699 रुपये की विशेष कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। जियोभारत फोन को 123 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकता है। इस मासिक टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, 14 जीबी डेटा भी साथ मिलेगा।

2G से 4G पर आने का शानदार मौका

यह सिर्फ एक फोन नहीं है, यह 2G से 4G पर शिफ्ट करने का एक मौका है। 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जियोसिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, QR कोड स्कैन जैसी सुविधाएं जियोभारत 4जी फोन में उपलब्ध हैं। जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी इस फोन में मिलेंगे। फोन को नजदीकी स्टोर्स के अलावा, जियोमार्ट या एमेजन से भी खरीदा जा सकता है।

शानदार ऑफर्स की घोषणा

Reliance Jio ने हाल ही में शानदार ऑफर्स की घोषणा की है, जो 26 अक्टूबर से 5 नवंबर, 2024 तक वैलिड है। इस ऑफर के तहत, चुनिंदा प्लान्स पर रिचार्ज करने पर आपको EaseMyTrip, Ajio और Swiggy के वाउचर्स और ऑफर्स मिलेंगे। आप Jio.com और MyJio ऐप के जरिए इनका लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए, आप जियो ट्रू 5G के 899 रुपये और 3,599 रुपये के प्लान्स से रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको EaseMyTrip से 3,000 रुपये का वाउचर, Ajio पर 200 रुपये का कूपन और Swiggy से 150 रुपये का वाउचर मिलेगा, जिससे कुल 3,350 रुपये का लाभ मिल सकता है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×