टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खाने के अलावा नमक के ये 5 गजब के इस्तेमाल कर देंगे आपको हैरान

वैसे तो आप और हम सभी लगभग इस बात से वकीफ हैं कि नमक का उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है

08:54 AM Jan 13, 2020 IST | Desk Team

वैसे तो आप और हम सभी लगभग इस बात से वकीफ हैं कि नमक का उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है

वैसे तो आप और हम सभी लगभग इस बात से वकीफ हैं कि नमक का उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने  के लिए किया जाता है,मगर क्या आपको मालूम है कि खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा भी नमक को कई और चीजों में इस्तेमाल किया जाता है? इनमें से कुछ इस्तेमाल तो ऐसे भी हैं जो आपको काफी ज्यादा हैरान कर देंगे। तो आइए आपको बताते हैं नमक का इस्तेमाल आप खाना बनाने के अलावा और किन-किन चीजों में कर सकते हैं। 
1.कपड़ो का रंग ठीक बनाकर रखें
यदि कपड़ों का रंग हल्का पड़ गया हो या कपड़े में से रंग निकल रहा हो या आपने कपड़े डाई करवाएं ऐसे में उनके कलर को निकलने से बचाने के लिए आधी बाल्टी पानी में 4 चम्मच नमक डालकर उबाल लें और उसमें कपड़ों को भिगो दें। अब करीब 1 घंटे बाद कपड़े नमक वाले पानी से कपड़े बाहर निकाल लें। ऐसा करने से कपड़ों का कलर फिर कभी फेड नहीं होगा। मगर ध्यान रखें कि यह तरीका मल्टीकलर्ड कपड़ों के लिए नहीं है। ऐसे में तो आप फिर कपड़ों को केवल ड्राई क्लीन ही करवाएं। 
2.चमक जाएंगे खिड़की दरवाजे
अगर घर के दरवाजों और खिड़कियों की रिम पर जंग लग जाए तो एक कटोरे में गर्म पानी लें और इसमें 1 चम्मच नमक मिला लें। अब इस पानी में स्पंज डिप करके खिड़की और दरवाजों की सफाई करें।
3.नमक के इस्तेमाल से सेब और आलू नहीं पड़ेंगे काले
हमेशा ऐसा होता है जब कभी आलू या सेब आधा काटकर फ्रिज में रख देते हैं तो वह कुछ ही सेकंड बाद काला पड़ जाता है। मगर आलू और सेब के टुकड़ों में यदि हल्का सा नमक छिड़क दिया जाए तो वो कभी काले नहीं पड़ेंगे। ऐसे में सेब और आलू दोनों फ्रेश रहेगा। 
4.फर्नीचर पर दाग

अगर फर्नीचर पर पानी या अन्य किसी भी चीज का दाग पड़ जाए तो फिर आप नमक की मदद से उन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं। 
5.नमक से कॉपर भी बनाए चमकदार

कॉपर के बर्तन या अन्य कोई कॉपर की चीज साफ  करने के लिए नमक और सिरके या उसमें नींबू मिलाकर साफ करें। इससे आपके कॉपर के बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

Advertisement

 
Advertisement
Next Article